REET Exam में इंटरनेट बंद पर प्रशासन कर रहा मंथन, अभी नहीं हुआ कोई निर्णय
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट (REET Exam 2021) के आयोजन को लेकर प्रशासन और सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
Jaipur : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट (REET Exam 2021) के आयोजन को लेकर प्रशासन और सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस लिहाज से व्यापक तौर पर पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं.
संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की आशंका को टालने के लिए इंटरनेट बंद करने की मांग जिलों से आई है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan University का इंतजार होगा खत्म, 74 साल बाद मिल रहा जमीन का हक
इंटरनेट (Internet) बंद रखने के मसले पर चर्चा और कवायद चल रही है. इस पर जो भी होगा अधिकारिक निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी. प्रशासन फिलहाल नेट बंदी पर कोर्ट के निर्देशों की व्याख्या कर ही इसके अनुरूप नेटबंदी पर कोई फैसला ले सकेगा.
नेट बंद करने को लेकर यादव का कहना है कि फिलहाल सरकार (Rajasthan Government) के निर्देशों के अनुरूप ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा.