REET अभ्यर्थियों के साथ प्रशासन की अग्निपरीक्षा आज, किए गए हैं ये बड़े इंतजाम
राज्य में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रीट भर्ती 2021 आज पूरे राज्य में होने वाली है. अस्थाई बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आ रही है.
Jaipur: रीट एग्जाम (REET Exam) आज है लेकिन प्रशासन की परीक्षा अभ्यर्थियों के आने के साथ ही शुरू हो गई थी. रीट परीक्षा केवल परीक्षार्थियों के लिए ही नहीं, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
जयपुर में आज 592 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 51 हजार परीक्षार्थी अपना भाग्य अजमाएंगे. रीट के सफल संचालन के लिए जयपुर जिले में थ्री टियर व्यवस्था की गई है. जयपुर में पांच अस्थाई बस स्टैंड, 24 कलस्टर स्टैंड और कलस्टर स्टैंड से परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए आवागमन के साधनों की व्यवस्था की गई है. अफवाहों और नकल रोकने के लिए जयपुर शहर समेत दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और जयपुर ग्रामीण में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- REET Exam 2021: परीक्षा से पहले जयपुर शहर जाम, फंसे सैकड़ों अभ्यर्थी
राज्य में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रीट भर्ती 2021 आज पूरे राज्य में होने वाली है. अस्थाई बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आ रही है. सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा का ऐलान किया है. परीक्षा देने के लिए जयपुर में अभ्यर्थियों का आना कल सुबह से शुरू हो गया है. जयपुर जिला प्रशासन ने जयपुर शहर के अलग-अलग 5 एंट्री पोइंट्स पर अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं, जहां से बसों का संचालन और अभ्यर्थियों के लिए रहने, खाने और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करवाई जा रही है. मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इस परीक्षा में करीब 26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
इतिहास में सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही यह REET
बड़ी बात ये है कि यह परीक्षा एक ही दिन में होने जा रही है, जो राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 2.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें जयपुर के लोकल रहने वाले अभ्यर्थियों के अलावा 1.37 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी राज्य के दूसरे जिलों से होंगे.जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिन पर लगभग 2.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से जयपुर शहर में 458 केंद्र है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 134 परीक्षा केंद्र. इन अभ्यर्थियों में से जयपुर जिले के रहने वाले करीब 1.14 लाख अभ्यर्थी है, जबकि दूसरे जिलों (बाहर) से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.37 लाख से ज्यादा है.
रीट के सफल संचालन के लिए जयपुर जिले में थ्री टियर व्यवस्था
जयपुर जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या- 592
जयपुर शहर में परीक्षा केंद्रों की संख्या- 458
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या- 2.51 लाख
दूसरे जिले से आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या- 1.37 लाख
जयपुर लोकल के परीक्षार्थियों की संख्या- 1.14
जयपुर शहर में पुलिस जाब्ता- 6 हजार
डिप्टी कॉर्रिनेटर- 311
फ्लाइंग टीम- 98, जिनके पास 4-6 परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर- 0141-2204463 और 2204464
.................................................
ये भी प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था
जयपुर में पांच अस्थाई बस स्टैंड बनाए, 24 कलस्टर बनाए गए
कलस्टर स्टैंड से परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए साधन
इंदिरा रसोईयों पर भोजन के पैकेट्स भी उपलब्ध रहेंगे
कलस्टर स्टैंड के आस-पास होटल और ढ़ाबों पर खाद्य सामग्री की व्यवस्था
बस स्टैण्डों पर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर डिस्पोजल मास्क उपलब्ध कराए जाएगे
परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी
.................................................
अधिकारियों को ऐसे बांटी जिम्मेदारियां
-प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए महिला पुलिसकर्मी के सहयोग के लिए एक महिला कार्मिक, शिक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त
-महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अस्थाई एनक्लोजर
-आरटीओ व डीटीओ को अभ्यर्थियों के लिए निजी बसों में नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था का जिम्मा दिया
-दोनों पारियों में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश स्थल पर पुराना मास्क हटवाकर नया सर्जिकल मास्क दिया जाएगा
-परीक्षा केन्द्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल गन और जरूरी दवाइयों व मेडिकल टीम की नियुक्त
जयपुर जिला प्रशासन ने 1480 बसों की व्यवस्था की
जयपुर से बाहर दूसरे जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने 1480 बसों की व्यवस्था की है, जिनका संचालन शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू कर दिया. इसमें 1100 से निजी बसें हैं, जबकि 380 रोडवेज की बसें. ये बसें तीन दिन 27 सितम्बर तक संचालित होंगी. अलवर, बहरोड़, भिवाड़ी, कोटपूतली, झुंझुनूं क्षेत्र के लिए दिल्ली बाइपास पर सूरजपोल मण्डी के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर से बसे संचालित हो रही हैं.
यातायात और कानून व्यवस्था के लिए खास इंतजाम
रीट परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना न करना पड़े और जयपुर शहर में यातायात और कानून व्यवस्था भी न बिगड़े, इसके लिए स्वैच्छिक बंद का व्यापारियों ने ऐलान किया है. खाने-पीने और दवाइयों की दुकानों सहित आवश्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. कलक्टर ने शहर के आम नागरिकों से भी अपील की है कि रीट परीक्षा के दौरान अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. अनावश्यक रूप से उस दिन घर से बाहर न निकलें.