Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के संघटक कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो चुकी है. प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 9 अगस्त से 19 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होगा. प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी की जाएगी. सीबीएसई (CBSE) और आरबीएसई (RBSE) के विद्यार्थियों को कोरोना के चलते प्रमोट किया गया है और इस साल सीबीएसई और आरबीएसई का परिणाम 99 फीसदी से ज्यादा रहा है. ऐसे में प्रवेश की कटऑफ काफी ज्यादा रहने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें- Digitization: Rajasthan University का बड़ा फैसला, पिछले 5 साल के Documents होंगे Online


 


इस साल ऑनलाइन आवेदन के समय विद्यार्थियों को 10वीं की मार्कशीट भी लगानी अनिवार्य होगी. साथ ही अगर किसी विद्यार्थी के 12वीं में समान अंक होने की स्थिति में 10वीं के अंकों को वरीयता दी जाएगी. अगर किसी मामले में 10वीं के अंक भी समान होने की स्थिति में फिर विद्यार्थी की जन्मतिथि को प्रवेश का आधार बनाया जाएगा. 19 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 अगस्त को सभी कॉलेजों की ओर से पहली सूची जारी की जाएगी.


संघटक कॉलेजों में प्रवेश की कटऑफ बहुत ज्यादा रहने की संभावना 
गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय की चारों संघटक राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College), कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में करीब 7 हजार सीटों पर प्रवेश होना है. इस बार बिना परीक्षा के ही पिछली कक्षा के अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया था, जिसके चलते जयपुर में ही एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. ऐसे में इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश की कटऑफ बहुत ज्यादा रहने की संभावना है.