हनुमान बेनीवाल के बाद दिव्या मदेरणा के निशाने पर अभिषेक चौधरी, ट्वीटर पर कई को किया ब्लॉक
अभिषेक चौधरी ने एनएसयूआई की हार पर जयचंद वाला बयान दिया था, जिसके बाद ये घमासान शुरु हुआ है.
Jaipur : राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव परिणाम के बाद से राजनीति गर्मायी हुई है. चुनावों का रिजल्ट आने के बाद दिव्या मदेरणा ने एक ट्वीट किया था, तभी से NSUI कार्यकर्ताओं और दिव्या मदेरणा के बीच ट्वीटरवार चल रही है.
इस बार हुए छात्रसंघ चुनाव में अभिषेक चौधरी ने हार की जिम्मेदारी ले ली थी, और तभी से ये ट्वीटरवार जारी है और लगातार सोशल मीडिया के जरिए आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं.
आपको बता दें कि अभिषेक चौधरी ने एनएसयूआई की हार पर जयचंद वाला बयान दिया था, जिसके बाद दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा था- माशा अल्लाह, बा कमाल बोल हैं, शून्य पर रन आउट होने को शानदार प्रदर्शन कहने वाले ये पहले और अंतिम व्यक्ति होंगे. अब जारी ट्वीटरवार के बीच हालत ये है, कि दिव्या ने कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को ब्लॉक तक कर दिया है.
इससे पहले दिव्या ने ट्वीटर पर लिखा था कि एनएसयूआई की हार का मुख्य कारण योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं देना, सही उम्मीदवार को टिकट दिया तो टिकट देने में बहुत विलम्ब जिससे समीकरण बिगड़ गये और चुनाव जीतने की रणनीति पर केंद्रित न कर अपनी अपनी प्रतिष्ठा के कारण अंदरूनी गुटबाज़ी ख़त्म कर सामंजस्य नहीं बना पाना.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को मकर का सपना बनेगा हकीकत, तुला के वैवाहिक जीवन में खुशियों का अंबार