Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का संबंध किसी ना किसी राशि से है. ग्रहों का स्थान परिवर्तन राशियों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होली के बाद यानि के 7 मार्च के बाद होगा और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु बृहस्पति का ये गोचर तीन राशियों के लिए शुभफलदायी होगा और इन तीनों राशियों को धनलाभ के साथ ही तरक्की के योग भी बनेंगे.
तो बताते हैं आपको कौन-कौन सी वो राशिया हैं जो लकी हैं.


धनु राशि (Dhanu Zodiac)
ये समय अनुकूल रहेगा.
कुंडली के 5वें भाव में गुरु का गोचर संतान, प्रमोशन और प्रेम विवाह से जुड़ा है.
इन सभी भाव में आपको लाभ होगा.
बिजनेस में भी खूब मुनाफा कमा सकते है. 


Holi 2023 Date: इस साल कब है होली 7 या 8 मार्च ? दूर करें कंफ्यूज़न


सिंह राशि (Leo Zodiac)


ये समय लाभ देकर जाएगा.
कुंडली के 9वें भाव में गुरु का गोचर भाग्य का साथ देगा.
नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए शुभ समय है.
अटके काम पूरे होंगे और यात्रा करेंगे.


Shani Dev : कर्मों का फल देंगे शनिदेव, इन तीन राशियों की होने वाली है चांदी
 


तुला राशि (Tula Zodiac)
ये समय शुभफलदारी रहेगा.
कुंडली के 7वें भाव में बना ये गोचर वैवाहिक सुख दिलायेगा.
पार्टनरशिप वाले बिजनेस में फायदा होगा.
अविवाहितों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है.
छात्रों का मन के मुताबिक एडमिशन हो सकता है.
शनि की साढ़े साती से मुक्ति के बाद अप्रैल के बाद नए तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.)