Weather Today : गर्मी से परेशान लोगों के लिये मौसम विभाग से मिली ये जानकारी थोड़ी राहत लेकर आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू के आसार नहीं हैं. हालांकि आज से लेकर 13 मई तक दिल्ली, 
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और एमपी के कुछ भागों में गर्मी बढ़ेगी लेकिन 14 मई से पारा गिरेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारे में ये गिरावट 24 मई तक रहेगी और फिर केरल में मानसून की दस्तक के बाद पूरे मध्य भारत में प्री मानसून एक्टिविटी के साथ ही बारिश शुरु हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान में 12 से 13 दिन पहले ही इस बार मानसून आ जाएगा. उम्मीद है कि 
अंडमान में इस बार मानसून 18 मई तक पहुंच जाएगा और गर्मी से राहत मिलनी शुरु हो जाएगी.


जैसा कि सब को पता है की केरल से ही मानसून की दस्तक मानी जाती है. मौसम विभाग के मई के मंथली लॉग्नरेंज फोरकॉस्ट के मुताबिक 20 मई के बाद केरल में बारिश में इजाफा होगा. जिसे मानसून के आने का संकेत माना जा रहा है.आईएमडी के मुताबिक 
13 मई से पश्चिमी विक्षोत्र के असर से समूचे उत्तर पश्चिम भारत में तापमान कम होना शुरु होगा.


हालांकि राजस्थान में लू और हीट वेव का प्रकोप जारी है और इसमें अभी को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. कभी कुछ और दिन गर्मी सभी को बेचैन करेगी. वही कल तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट 
देखने को मिली.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast : बांसवाड़ा बन चुका है राजस्थान का तवा, गर्म हवा के थपेड़ों से आज आप भी रहें सावधान