जोधपुर की घटना के बाद अब CM गहलोत के सिक्योरिटी सिस्टम में होगा व्यापक बदलाव
आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं और बेहतर दिखाई देंगी. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया फ्रेंड्ली है.
Jaipur: हाल ही में जोधपुर दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान पैर में लगी चोट के बाद अब CM सिक्योरिटी सिस्टम में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 नवम्बर को जोधपुर में DG फेस्ट में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर इलेक्ट्रिक कार्ट के अचानक चलने से उनके पैर में चोट लगी थी. उनका उपचार किया गया था हालांकि चोट गंभीर नहीं थी लेकिन इस घटना से CM सिक्योरिटी चिंतित नजर आयी थी.
इसके बाद इस पूरी घटना का रिव्यू किया गया और कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. खासतौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनसे मिलने वाले लोगों और मीडिया कवरेज के बंदोबस्त को अब और बेहतर किया जाएगा. आमतौर पर देखा गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सार्वजनिक कार्यक्रम में लोग उनसे मिलने के लिए आतुर रहते हैं. मुख्यमंत्री भी लोगों से गर्मजोशी से मिलते हैं लेकिन अब ये ख्याल रखा जाएगा की इस दौरान भीड़ प्रबंधन समुचित तरीके से हो.
इसके अलावा ये भी बदलाव किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रेस से मिलने और मीडिया बाइट के दौरान भी पोडियम जैसे इंतजाम भी नजर नहीं आयें. ऐसे में CM सिक्योरिटी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में मीडिया गैलरी बनाने या CM से पत्रकारों की निश्चित दूरी तय करने के फॉर्मूले पर काम कर रही है. CM सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि घटना का रिव्यू किया गया है.
इस संबंध में एक्शन प्लान बना लिया गया है. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं और बेहतर दिखाई देंगी. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया फ्रेंड्ली है. गहलोत ख़ुद पत्रकारों से गर्मजोशी से मिलते हैं उनके बीच जाकर बातचीत करना पसंद करते हैं. चाहे PCC हों CM आवास हो या फिर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम. पत्रकारों के बीच अक्सर मुख्यमंत्री को गपशप करते भी देखा गया है लेकिन जोधपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा दस्ता चाहता है कि इस तरह की घटना फिर से नहीं दोहराई जाए.
इस तरह के बंदोबस्त प्रबंध करना बेहद जरूरी है. गौरतलब है कि 11 नवम्बर को जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में चोट लग गई थी. डीजी फेस्ट अवलोकन के दौरान इलेक्ट्रिक छोटी गाड़ी से पैर पर चोट लगी थी. मुख्यमंत्री उस समय फेस्ट का अवलोकन कर रहे थे उसी दौरान उन्हें कवर करने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे.
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत
भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम
बताया गया कि इसी समय गलती से रिमोट से इलेक्ट्रिक कार चल गई. जिससे CM के पैर में कार्ड के टकराने से चोट लगी. हालांकि बहुत गंभीर चोट नहीं आयी थी. तुरंत उनका उपचार किया गया था. मुख्यमंत्री उसके बाद कुछ देर सर्किट हाउस में आराम करने के लिए रुके थे चिकित्सकों ने उनका चेकअप किया था उसके बाद CM स्वस्थ होकर अहमदाबाद चले गए थे.