Ajmer News: अजमेर जिले में पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम किशनपुरा में 13 मार्च की शाम 24 साल के युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें युवक को मार कर सड़क किनारे फेंक दिया था. 48 घंटे के बाद पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि, मृतक सूरज 13 मार्च को पुष्कर स्थित ओम काशी नाम की कपड़ा फैक्ट्री में शाम 6:15 पर अपने घर पहुंच रहा था. इसी दौरान उसकी ताक में पहले से घात लगाए बैठे एक नाबालिक और उसके साथी विशाल सिंह , धनराज रावत ने  मिलकर उसपर  कुल्हाड़ी से वार कर  उसकी निर्मम हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें ः इलेक्टोरल बॉन्ड पर पूर्व सीएम गहलोत ने साधा निशाना, कहा- BJP के जरिए मचाई गई लूट आई देश के सामने


हत्या के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन थानों की पुलिस को तैनात किया गया था. जिसके बाद मामले की जांच में सामने आया कि  युवक के परिवाजन और  मृतक के परिवारजन के बीच वर्ष 2020 में  मामले दर्ज हो रखे थे. उसी दौरान बालक ने अपने दिमाग में  ठान ली कि मुझे बदला लेना है. इसी बात को लेकर बालक ने अपने दोस्तों धनराज और विशाल रावत,  जिनसे उसकी जान-पहचान करीब 3-4 माह पूर्व ही डीजे बजाने का कार्य करते समय हुई थी. जिनको विधि से संघर्षरत बालक ने अपनी आपबिती बताकर सुरज को सबक सिखाने की बात बताई. इस पर विशाल और धनराज रावत दोनों 20,000 रूपये में  इस काम को करने के लिए राजी हो गए. 


बता दें कि घटना के पहले तीन दिन से ही बालक सूरज की रेकी कर सबक सिखाने की योजना बना रहा था. जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि, घटना वाले दिन धनराज और विशाल रावत को पुष्कर बुलाया. उसके पश्चात ग्राम किशनपुरा में दो मोटरसाईकिल से घर गए. समय करीब 6.00 बजे पर जब सूरज कुंए पर जाने के लिए रोजाना की तरह ही घर से निकला तो उसके पीछे तीनों ही दो मोटरसाईकिल पर जाकर रास्ते में रोककर  कुल्हाडी से ताबडतोड़ हमला कर उसकी की हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2024 : 'बाप'-कांग्रेस गठबंधन पर शाम तक तस्वीर होगी साफ, MP-गुजरात की सीटों पर फंसी बात