Jaipur News:राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)में पिछले सप्ताह संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया.जिसके बाद RCA में रजिस्ट्रार की ओर से एक एडहॉक कमेटी का गठन भी किया गया.जिसके बाद सोमवार को कमेटी ने कार्यभार भी संभाल लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) का चुनाव का आयोजन 9 से 26 अप्रैल के बीच होगा.वहीं जानकारी के मुताबिक राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के पिछले कार्यों और अनियमितताओं सहित सभी जिला संघों के कार्यों की जांच होगी.



चुनाव के घोषणा के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बियानी का एक बयान भी सामने आया.राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के अन्य जिला संघो की भी जांच करेंगे.वियानी ने आगे कहा कि यह एडहॉक कमेटी बनाई इसलिए गई है की सभी अनियमितताओं की जांच हो.


विवादों के कारण आरसी की छवि खराब पर संयोजक जयदीप बियानी का कहना है कि 3 महीने के दौरान एडहॉक कमेटी बेहतरीन कार्य करेगी और जो पिछले विवादों के कारण आरसी की छवि खराब हुई है,उसको भी परिवर्तित करते हुए बीसीसीआई में फिर से एक बार ऐसे आरसीए की प्रतिष्ठा कायम करेगी.



चुनाव को लेकर संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि नई कमेटी 19 से 26 अप्रैल के बीच में राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) के चुनाव भी करवाएगी.वहीं खिलाड़ियों की घर वापसी को लेकर संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) के पिछले कार्यकाल में राजस्थान के जोभी खिलाड़ी टीम को छोड़कर गए है,उन्हें भी वापस लाना का प्रयास किया जायेगा.


यह भी पढ़ें:Jaipur News:खुले में प्रसव मामले में कांवटिया अस्पताल प्रशासन पर गिरी गाज, तीन रेजीमेंट डॉक्टर निलंबि


यह भी पढ़ें:Sikar Crime News:नीमकाथाना में चोरों ने बाबा मोटा मंदिर को बनाया निशाना,दान पात्र को लोहे की राड़ तोड़ने का किया प्रयास


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:अलवर सीट के लिए पार्टीयों ने उतारा अपना उम्मीदवार,जानिए किस पार्टी ने मारी है सबसे ज्यादा बाजी