RCA में भ्रषटाचार को लेकर एडहॉक कमेटी का एक्शन,पिछले कार्यों की होगी जांच
Jaipur News:राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)में पिछले सप्ताह संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया.जिसके बाद RCA में रजिस्ट्रार की ओर से एक एडहॉक कमेटी का गठन भी किया गया.
Jaipur News:राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)में पिछले सप्ताह संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया.जिसके बाद RCA में रजिस्ट्रार की ओर से एक एडहॉक कमेटी का गठन भी किया गया.जिसके बाद सोमवार को कमेटी ने कार्यभार भी संभाल लिया.
वहीं राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) का चुनाव का आयोजन 9 से 26 अप्रैल के बीच होगा.वहीं जानकारी के मुताबिक राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के पिछले कार्यों और अनियमितताओं सहित सभी जिला संघों के कार्यों की जांच होगी.
चुनाव के घोषणा के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बियानी का एक बयान भी सामने आया.राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA)के अन्य जिला संघो की भी जांच करेंगे.वियानी ने आगे कहा कि यह एडहॉक कमेटी बनाई इसलिए गई है की सभी अनियमितताओं की जांच हो.
विवादों के कारण आरसी की छवि खराब पर संयोजक जयदीप बियानी का कहना है कि 3 महीने के दौरान एडहॉक कमेटी बेहतरीन कार्य करेगी और जो पिछले विवादों के कारण आरसी की छवि खराब हुई है,उसको भी परिवर्तित करते हुए बीसीसीआई में फिर से एक बार ऐसे आरसीए की प्रतिष्ठा कायम करेगी.
चुनाव को लेकर संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि नई कमेटी 19 से 26 अप्रैल के बीच में राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) के चुनाव भी करवाएगी.वहीं खिलाड़ियों की घर वापसी को लेकर संयोजक जयदीप बियानी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ(RCA) के पिछले कार्यकाल में राजस्थान के जोभी खिलाड़ी टीम को छोड़कर गए है,उन्हें भी वापस लाना का प्रयास किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:Jaipur News:खुले में प्रसव मामले में कांवटिया अस्पताल प्रशासन पर गिरी गाज, तीन रेजीमेंट डॉक्टर निलंबित