Alwar: बिजली का तार टूटने से घरों में दौड़ा 11 kv का करंट, दो महिलाओं सहित तीन घायल
Alwar news: जयपुर विधुत वितरण निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने. रैणी थाना क्षेत्र के गांव सेंथल बास में बिजली का तार टूटने से घरों में 11 kv का करंट आ गया. जिससे बिजली उपकरणों वा दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए.
Alwar news: जयपुर विधुत वितरण निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने. रैणी थाना क्षेत्र के गांव सेंथल बास में बिजली का तार टूटने से घरों में 11 kv का करंट आ गया. जिससे बिजली उपकरणों वा दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए. जिन्हें बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. ग्रामीणों के अनुसार रैणी की ग्राम पंचायत-प्रागपुरा के सैथल गांव मे अल सुबह सभी घरो मे 11 हजार KV करन्ट आ गया.
तार टूटने से घरों में 11 kv का करंट
जिससे दो महिलाओ सहित कई लोग घायल हो गए. जिन्हें बान्दीकुई सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया. निगम की लाईन से टूटे हुए 11 हजार करंट के तार मे 5 बजे तक भी करंट आता रहा. जिसकी सूचना जीएसएस पर देने के लिए फोन किया. मगर किसी ने फोन अटेंड नही किया. गांव वालो ने जैसे दो बजे अपने अपने घरो के लोहे के गेट खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की है तो सभी के शरीर मे करेन्ट आना बताया गया है. जिससे अन्जली, प्रवीण, हजारी सहित कई लोग घायल हो गए है.
LED सहित उपकरणो में 11 हजार करन्ट
गांव सैथल मे फ्रीज, टीवी, LED सहित उपकरणो मे 11 हजार करन्ट आने से कई उपकरण जल गए.ग्रामीणों के अनुसार निगम के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का फोन स्वीच ऑफ आ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनो से लाइनमैन इसी टूटे हुए तार को लापरवाह तरीके से लगाकर चला जाता और गांव वालो की एक भी नही सुनी. जबकि कई गांव वालो ने 03 जनवरी से ही इसकी शिकायत 181 पर भी डाल रखी थी. लेकिन रैणी एईएन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया.
इस सम्बंध में सहायक अभियंता रैणी अशोक जांगिड़ ने बताया कि रात को कोई फोन नहीं आया. सुबह पता चला है. मौके पर टीम भेज दी गई है. जो टूटे हुए तार को ठीक कर व्यवस्था सुचारू करने मे लगी हुई है.
यह भी पढ़ें:झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की स्मैक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार