राजस्थान में कल से सक्रिय हो रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. तीन और चार दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. तीन और चार दिसंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. जिसके चलते कई इलाकों में तापमान लुढ़क सकता है.
दरअसल हाल ही में आए एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते मौसम में ठंडक घुल गई है. वहीं मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी करते हुए तीन और चार दिसंबर को अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस नए सिस्टम के चलते कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. वहीं कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस नए पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलेंगी. जिससे सर्दी का सितम और बढ़ना तय माना जा रहा है.
अलवर में रात का पारा 10.2, संगरिया में 10.5, सिरोही में 11.4, फतेहपुर में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया.
Rajasthan Election 2023: दिव्यांग मतदाताओं ने किया 76.16 प्रतिशत मतदान, 2018 में रहा था 19.02%