Sawai Madhopur News: वर्ल्ड हैरिटेज रणथम्भौर आने वाले पर्यटक अब सवाई माधोपुर के धार्मिक एंव अन्य दर्शनीय स्थल भी देख सकेगे. इसे लेकर जल्द ही एक मुहिम चलाई जाएगी. पर्यटन दिवस पर सवाई माधोपुर में पर्यटन के विकास और विभिन्न पहलुओं को लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आचार्य. लोकेन्द्र शर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित की और मीडिया को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि हर साल सवाई माधोपुर लाखों की संख्या में पर्यटक आते है. यहाँ पर्यटक सीधे टाइगर सफारी
के बाद होटल और होटल से सीधे अपने घर को वापस लौट जाते है. ऐसे में सवाई माधोपुर के अन्य पर्यटक स्थलों के साथ उपेक्षित व्यवहार हो रहा है. जबकि सवाई माधोपुर में प्राचीन तांत्रिक पीठ काला गोरा भैरव, प्राचीन गलता मन्दिर, ख्वास जी का बाग, चमत्कार जी का मन्दिर, नव ग्रह मंन्दिर, अमरेश्वर, सोलेश्वर, झाझेश्वर, कमलेश्वर, अरणेश्वर, खण्डार का किला, चौथ माता मन्दिर, शिवाड़ का घुश्मेश्वर महादेव जैसे दर्शनीय स्थल मौजूद है .


इन धार्मिक एंव दर्शनीय स्थलों के साथ एक पर्यटक सर्किट विकसित किया जा सकता है. जिसे लेकर अब एक मुहिम चलाई जाएगी. इसे लेकर छोटी छोटी बुकलेट बनाई जाएगी. इसी के साथ ही होतलियर्स से बातकर पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे सवाई माधोपुर पर्यटन का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिल सकेगा.


ये भी पढ़ें- 


सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य


राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित