Rajasthan News: सरकार ने महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एकल व द्विपुत्री योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्राओं को राज्य स्तर पर 31 हजार से 51 हजार और जिला स्तर पर 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने योजना के अंतर्गत साल 2024 के लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन-कौन कर सकता है आवेदन 
एकल व द्विपुत्री योजना 2024 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कट ऑफ सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में जिन भी बालिकाओं के राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ या उससे अधिक अंक हैं और वो अपने परिवार की एक मात्र संतान या दो संतानों वाले परिवार से है, तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि यदि किसी परिवार में तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से एक जुड़वा हुई हैं, तो बालिकाओं को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है.



योजना का उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया 
एकल व द्विपुत्री योजना 2024 के आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है. इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक से पास होने वाली एक या दो पुत्री वाले परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता और सम्मानित करना है. इसके माध्यम से बालिकाएं अपनी स्कूली शिक्षा के बाद अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं. यह योजना प्रतिभाशाली बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करता है. 


ये भी पढ़ें- Jhalawar News: अब पशुओं का घर बैठे होगा इलाज, जिले में शुरू हुआ चलता-फिरता अस्पताल