Churu News: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर के नजदीकी गांव भिंवसर की रोही में एक खेत में संदिग्ध गुब्बारा और एक इलेक्ट्रिक यंत्र मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने पर सरदारशहर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
Trending Photos
Rajasthan News: चूरू जिले के सरदारशहर के नजदीकी गांव भिंवसर की रोही में गुरुवार को एक संदिग्ध गुब्बारा और एक इलेक्ट्रिक यंत्र गिरा हुआ मिला. खेत मालिक ने जब गुब्बारे और इलेक्ट्रिक यंत्र को देखा तो वह घबरा गया और तुरंत इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सारण को दी. सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ सारण ने मामले की जानकारी सरदारशहर पुलिस थाने में दी. गुरुवार शाम 5 बजे सरदारशहर पुलिस थाने के एएसआई हिम्मतसिंह पुलिस जाप्ते के साथ भिंवसर गांव की रोही में पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर गिरे हुए गुब्बारे और इलेक्ट्रिक यंत्र को अपने कब्जे में लिया.
एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि भिंवसर गांव की रोही में स्थित दुलाराम जाट के खेत में एक गुब्बारा और एक इलेक्ट्रिक यंत्र मिला है, जिसको कब्जे में ले लिया गया है. इलेक्ट्रिक यंत्र को जब देखा गया तो उसमें दो सेल है और एक इलेक्ट्रिक प्लेट अंदर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला तो इसकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन प्रथम दृश्य यह इलेक्ट्रिक यंत्र मौसम विभाग का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस यंत्र को मौसम विभाग कार्यालय में भिजवाया जाएगा. उसके बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.
एएसआई हिम्मत सिंह ने जब चूरू मौसम विभाग के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने कहा कि चूरू बीकानेर और हनुमानगढ़ मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार का कोई गुब्बारा आसमान में नहीं छोड़ा गया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गुब्बारे मौसम विभाग की ओर से छोड़े जाते हैं. यह गुब्बारा और इलेक्ट्रिक यंत्र वास्तव में क्या है ? इसका तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. शुक्रवार को पुलिस गुब्बारे और यंत्र को चूरू मौसम विभाग कार्यालय भेजेगी.
रिपोर्टर- नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- 'नरेश मीणा ने SDM के साथ सही किया', बीजेपी नेता आहूजा ने किया थप्पड़ कांड का समर्थन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!