क्या फिर से बंद होने जा रहे हैं स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
खासतौर पर स्कूल जाने वालें बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चों को सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दें
Corona Pandemic: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस चिंता बढ़ाने वाले हैं. सोमवार को दिल्ली में 24 घंटे में 501 केस मिले वही पॉजिटिविटी रेट 7.72 दर्ज की गयी. ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. अगर जांच की संख्या बढ़ती है, जो कुछ वक्त से धीमी रफ्तार से हो रही थी.
हालांकि राहत की बात ये है कि इस मामलों में कोरोना से अभी किसी को मौत की खबर नहीं है. फिर भी 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट का होना अच्छा संकेत नहीं है. दिल्ली एनसीआर में स्कूल खुलने के बाद अब कोरोना के मामले स्कूल में सामने आने लगे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गयी है.
बात राजस्थान के करें तो राजस्थान में 24 घंटे में 11 कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सचिवालय में एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे कर्मचारी में डर है और सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया है. जयपुर समेत अन्य जिलों में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे चौथी लहर आने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, विशेषज्ञ अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि उमस भरी गर्मी और सूरज की तपिश भी कोरोना को बढ़ाने में मदद कर सकती है. हालांकि विशेषज्ञ कोरोना के मामलों के सामने आने के बाद भी इसे चौथी लहर नहीं मान रहे है.
इस बीच बढ़ते कोरोना के मामलों और दिल्ली एनसीआर में स्कूल में बच्चों और स्टॉफ के पॉजिटिव मिलने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं. क्या फिर से स्कूल ऑनलाइन मोड पर चलेगें. फिलहाल इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. आप और हम सिर्फ सावधानी बरत सकते हैं. क्योंकि जैसा कि बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरियट और तेजी से फैलता है. ऐसे में मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख कर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
खासतौर पर स्कूल जाने वालें बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चों को सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दें और स्कूल प्रबंधन से सैनेटाइज़ेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बात भी करें ताकि स्कूल में भी बच्चा सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें: कांजी हाउस में गौवंश की मौत के मामले में दो अधिकारी सस्पेंड, 20 नंदी और 100 गौवंश के मिले थे शव
ये भी पढ़ें: शिशु नर्सरी में हीट बढ़ने से दो नवजात की मौत, कुछ देर पहले ही मां दूध पिलाकर गई थी