Diwali will be celebrated in Jaipur on 22 January :  22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये नगर निगम ग्रेटर ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये जयपुर में तैयारी शुरू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को समिति अध्यक्षों, पार्षदों, निगम अधिकारियों, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, अधिषाषी अभियन्ताओं, सीएसआई, एसआई की बैठक लेकर 22 जनवरी तक मिषन मोड़ पर सफाई अभियान चलाकर रामोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिये.


जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की कवायद शुरू



महापौर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामलला आने वाले है इसलिए जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए. इसके लिये सामाजिक संगठनों, धर्मगुरूओं, व्यापार मण्डलों, विकास समितियों का सहयोग लिया जायेगा.

महापौर ने बताया कि रामलला के आने में अभी 21 दिन शेष है इसलिए मिशन मोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर जयपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए न केवल मुख्य मार्गों बल्कि गली, मौहल्लों की भी सफाई की जानी चाहिए इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट कर समन्वय से कार्य किया जाना चाहिए.


21 दिनों में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए जाएंगे 


2 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में लगी हुई सभी महापुरूषों की स्टेच्यू एवं आस-पास की सफाई की जायेगी इसके साथ ही 3 जनवरी को सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर की सफाई की जायेगी. 4 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आने वाले सभी पार्कों की सफाई की जायेगी इसके लिए भी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायेगा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय पहुंचे सुबह 9.40 बजे, कुर्सी पर बैठे दोपहर 3.15 मिनट पर, थी ये बड़ी वजह


सभी प्रमुख चैराहों पर रंगोली बनाई जायेगी एवं दीये जलाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त 21 दिनों में विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ आयोजित किये जायेंगे एवं जगह-जगह भी संगोष्ठिया भी आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अस्थाई रोशन भी की जायेगी.

महापौर ने बताया कि रामोत्सव में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी को पुरस्कृत किया जायेगा.
बैठक में लोकवाहन समिति अध्यक्ष श्री विनोद चैधरी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति श्री रामकिषोर प्रजापत, श्री अभय पुरोहित, श्री रामस्वरूप मीणा, विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाष समिति अध्यक्ष श्रीमती रष्मि सैनी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन एनयूएलएम समिति अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री नवीन भारद्वाज सहित जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, अधिषाषी अभियन्ता, सीएसआई एवं एसआई उपस्थित रहे.