सरकार की तीसरी सालगिरह पर CM ने जताई खुशी, बोले- जनता फिर से सत्ता में लाने के मूड में है
मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
Jaipur: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने तीन वर्ष में जिस तरीक़े से काम किया है, दो वर्ष की जिस तरह की हमारी योजनाएं हैं, इस बार उसे देखते हुए जनता का मूड कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का है.
यह भी पढे़ं- गहलोत सरकार के 3 साल, 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की प्रदेशवासियों को सौगात
जवाहर कला केंद्र में पत्रकारों से के सवालों के जवाब में CM ने कहा प्रदेश ने 3 साल में उपलब्धियां जो हासिल की हैं, उसी रूप में हम आगे बढ़ेंगे और 2 साल बाकी बचे हैं हमारे पास में, उसमें हमारा संकल्प है कि जिस प्रकार 3 साल में काम हुआ है, चाहे कोरोना काल हो, या कोरोना के पहले की बात हो, कम समय हमें मिला है, तब भी शानदार तरीके से उपलब्धियां हासिल हुई हैं.
यह भी पढे़ं- राज्य सरकार के 3 साल, CM Gehlot ने उपलब्धियों पर आधारित 4 दिवसीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सीएम ने कहा कि मैं आपको कहना चाहूंगा कि इस बार जनता का मूड ये है कि एक बार और सरकार को मौका दो कांग्रेस को, पहले बार-बार बदलते हैं, हमारी तमाम योजनाएं रुक जाती हैं. इस बार पब्लिक का संकल्प भी है, पब्लिक की सोच भी है और हमारा दृढ़ निश्चय है कि इस बार जनता को इस प्रकार काम करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है 3 वर्ष आपका विश्वास, हमारा प्रयास, ये ही लगातार चलता रहेगा आगे भी. ऊपर लिखा है सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म, ये हमारी थीम है, ये आगे चलती जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. CM ने अलग अलग विभागों की 22 स्टाल पर जाकर मंत्रियों से उनके कामकाज को लेकर फीडबैक लिया अधिकारियों से उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली और दो वर्ष के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की.