गहलोत सरकार के 3 साल, 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की प्रदेशवासियों को सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1050387

गहलोत सरकार के 3 साल, 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की प्रदेशवासियों को सौगात

CM गहलोत ने कुछ देर पहले जवाहर कला केन्द्र में तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी, 'आपका विश्वास-हमारा प्रयास' का उद्घाटन भी किया है.

गहलोत सरकार के 3 साल

Jaipur: तीन साल पूरे होने पर गहलोत सरकार (Gehlot Government) न केवल जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है, बल्कि पहली बार एक साथ 14 हज़ार करोड़ के 3700 कार्यों की सौग़ात भी जनता को दी जा रही है.

CM गहलोत ने कुछ देर पहले जवाहर कला केन्द्र में तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी, 'आपका विश्वास-हमारा प्रयास' का उद्घाटन भी किया है. इस दौरान सीएम गहलोत ने 4 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

यह भी पढ़ें- RPSC ने निकाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

राज्य सरकार के तीन वर्ष के जश्न की थीम इस बार सेवा ही धर्म. सेवा ही कर्म के संकल्प पर रखी गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 14 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों की सौगात देंगे. 

यह भी पढ़ें- उत्तरी-दक्षिणी रिंग रोड दोनों ही अधूरी, JDA ने अब तक नहीं शुरू किया काम

मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, वन, कृषि, सहकारिता, डेयरी और उद्योग से सम्बन्धित विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.. इनमें करीब 8 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत केविकास कार्यों का शिलान्यास एवं करीब 3 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. वहीं 19 दिसम्बर को सीएम गहलोत 500 से अधिक पुलिस थानों के स्वागत कक्ष, 12 नये पुलिस थाना भवन का लोकार्पण करेंगे.

Trending news