अशोक गहलोत ने उदयपुर को गोधरा होने से बचा लिया- कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर कहा कि अशोक गहलोत ने उदयपुर को गोधरा होने से बचा लिया
Delhi : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से कांग्रेस लगातार आक्रामक है. हत्यारों के बीजेपी नेताओं के साथ फोटो को लेकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रीया श्रीनेत लगातार बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे है.
अब सुप्रीया श्रीनेत ने इस मामले में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. सुप्रीया श्रीनेता ने कहा कि - आज अपील होनी चाहिए, आप ( बीजेपी ) के जो नेता प्रतिपक्ष हैं, वो बैठ कर अशोक गहलोत जी की सर्वदलीय बैठक में उसकी भर्त्सना करते हैं. अपना सहयोग बताते हैं, प्रशंसा करते हैं कि अशोक गहलोत की सरकार ने कैसे एक्शन लिया और अगर आप मुझसे पूछिए कि राजस्थान ने गोधरा होने से बचा लिया, जो मोदी जी 2002 में नहीं बचा पाए थे.
सुप्रीया श्रीनेत ने आगे ये भी कहा कि एक तरफ बीजेपी के नेता सर्वदलीय बैठक में अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करते है तो वहीं बाकी नेता सोशल मीडिया पर इस तनाव भरे माहौल में कांग्रेस के खिलाफ झूठ फैलाने में लगे रहते है.
आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्याकांड के बाद से बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर आमने सामने है. बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया से लेकर कई दूसरे नेताओं के साथ हत्यारों के फोटो सामने आए तो कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई. दो दिन तक दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले में लगातार कई खुलासे किए. मीडिया में बीजेपी नेताओं के आरोपियों के साथ फोटो भी जारी किए.
अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रीया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस में अशोक गहलोत सरकार की तारीफ में बड़ा बयान दिया है. राजस्थान सरकार के कामकाज की तारीफ की. और कहा कि उदयपुर को गोधरा होने से बचा लिया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें