Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए राजस्थान अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियम की अधिसूचना जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. गहलोत की इस मंजूरी से मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी से राज्य के लाखों लोगों की मेहनत की कमाई के गबन पर रोक लगाने के साथ ही इन सोसायटियों पर सख्त कार्रवाई कर आमजन को राहत प्रदान की जा सकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि निवेशकों के हित में इस एक्ट के प्रावधानों को अधिक कठोर करने और इन सोसायटियों पर अधिक नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकारों को शक्तियां प्रदान करने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्यालय में कांग्रेस Vs कांग्रेस का दिलचस्प मुकाबला! रितु बराला, निहारिका और निर्मल चौधरी में कड़ी टक्कर


सीएम गहलोत की इस मंजूरी से मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की धोखाधड़ी से राज्य के लाखों लोगों की मेहनत की कमाई के गबन पर रोक लगाने के साथ ही, इन सोसायटियों पर सख्त कार्रवाई कर आमजन को काफी राहत मिल सकेंगी.