Jhunjhunu: झुंझुनूं एसीबी की टीम ने आज एक कार्रवाई करते हुए पिलानी थाने के एएसआई कृष्ण गोपाल यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. झुंझुनूं एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि 23 अक्टूबर को पिलानी के वार्ड नं. तीन सरकारी स्कूल के पास रहने वाले वासुदेव निरंकारी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसके एक परिवाद की जांच उसके पक्ष में करने के एवज में पिलानी थाने का एएसआई कृष्ण गोपाल यादव 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, महंगाई भत्ता 28 से बढ़कर हुआ 31 प्रतिशत


जिस पर शिकायत का सत्यापन कराया तो एएसआई की सत्यापन के दौरान मांग बढ़ गई और उसने 20 हजार रुपये की मांग कर डाली, दोनों के बीच 20 हजार में सौदा तय हो गया. आज तय सौदे के मुताबिक वासुदेव निरंकारी एएसआई कृष्ण गोपाल को पैसे देने पहुंचा, आरोपी ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. एएसपी ने बताया कि परिवादी वासुदेव दुबई रहता है, उसने एसपी को करीब महीने पहले परिवाद दिया था कि उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमों में फंसाकर ब्लेकमेल कर रही है, जिस पर कार्रवाई की जाए. इस परिवाद की जांच एएसआई कृष्ण गोपाल के पास थी. इस परिवाद में वासुदेव के पक्ष में जांच करने के नाम पर वह पैसे मांग रहा था.


Report-Sandeep Kedia