Jaipur: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 4 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए. यह यात्रा 22 से 26 अगस्त तक रहेगी. वे कनाडा, यूएसए, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जाएंगे. वे कनाडा में होने वाली सीपीए कॉन्फ्रेंस में भी भाग लेंगे. सीपी जोशी 21 अगस्त को जयपुर से रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने एयरपोर्ट पर की मुलाकात कर उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. डॉक्टर जोशी की इस अध्ययन यात्रा  के दौरान विधानसभा सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा भी साथ में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थानी प्रवासियों के प्रतिभा और संघर्ष को सलाम- राजेन्द्र राठौड़


सीपी जोशी कनाडा में होने वाली सीपीए कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे, वहां वे सांसद, मेयर सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. इस बैठक में भाग लेने के बाद वे अमेरिका, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड जाएंगे.