आज चांद के पास आएंगे मंगल,बुध,गुरु,शुक्र और यूरेनस, भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना
Astrological Weather Forecast : ऐसा कम ही होता है. जब आसमान में चमकते सितारे आप नंगी आंखों से देख पाये. आज ये दुर्भल नजारा दिखेगा. जब चांद के पास मंगल,बुध,गुरु,शुक्र और यूरेनस आ जाएंगे. शाम को सूर्यास्त के बाद पश्चिमी क्षितिज पर ये अद्भुत दृश्य दिखेगा. जिसका ज्योतिषीय दृष्टि से सभी पर असर देखने को मिलेगा.
Astrological Weather Forecast : ऐसा कम ही होता है. जब आसमान में चमकते सितारे आप नंगी आंखों से देख पाये. आज ये दुर्भल नजारा दिखेगा. जब चांद के पास मंगल,बुध,गुरु,शुक्र और यूरेनस आ जाएंगे. शाम को सूर्यास्त के बाद पश्चिमी क्षितिज पर ये अद्भुत दृश्य दिखेगा. जिसका ज्योतिषीय दृष्टि से सभी पर असर देखने को मिलेगा.
ऐसा कम ही होता है. जब आसमान में चमकते सितारे आप नंगी आंखों से देख पाये. आज यानि की 28 मार्च 2024 को ये दुर्भल नजारा दिखेगा. जब चांद के पास मंगल,बुध,गुरु,शुक्र और यूरेनस आ जाएंगे. शाम को सूर्यास्त के बाद पश्चिमी क्षितिज पर ये अद्भुत दृश्य दिखेगा. जिसका ज्योतिषीय दृष्टि से सभी पर असर देखने को मिलेगा.
भारतीय समय के अनुसार शाम को 6 बजकर 36 मिनट से लेकर 7 बजकर 15 मिनट के बीच बिना दूरबीन के भी आप आसानी से इस दृश्य को देख सकेंगे. नासा के वैज्ञानिक और खगोलशास्त्री बिल कुक के मुताबिक ग्रहों का ये अद्भुत नजारा सूर्यास्त के तुरंत बाद पश्चिमी क्षितिज पर देखेगा.
बात करें वैदिक ज्योतिष की तो इन ग्रहों का सीधी रेखा में आना खासतौर पर किसानों को नुकसान दे सकता है. ज्योतिष के अनुसार मंगल, सूर्य और शनि क्रूर ग्रह हैं. अगर इसके आगे शुभ ग्रह यानी शुक्र, बुध या फिर गुरु गोचर करें तो ऐसे में बहुत बारिश होती है.
बात शनि की वर्तमान स्थिति के करें तो फिर अभी शनिदेव अपनी ही राशि कुंभ में हैं. शनिदेव बुध-गुरु के साथ मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. जहां पहले से सूर्य बैठे हैं. ग्रहों की ये स्थिति उत्तर और मध्य भारत में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना दिखा रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत चल रहे मौसम के उलट फेर में अब फिर से ओले गिर सकते हैं. इसलिए में ग्रहों का इस तरह का संयोग फसलों के लिए अच्छा नहीं है. बेमौसम बारिश पहले ही फसलों को नुकसान पहुंचा चुकी है, लेकिन अब और बर्बादी हो सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)