Astrology : आज बृहस्पति के अस्त होते ही दो रशियों की बल्ले-बल्ले, बाकी हो जाएं अलर्ट
(Astrology)वैदिक गणित के अनुसार देवगुरु बृहस्पति आज यानि की 28 मार्च सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि (Pisces)में अस्त हो रहे हैं. ये स्थिति 27 अप्रैल 2023 तक ऐसी ही रहेगी, लेकिन 22 अप्रैल को बृहस्पति (Jupiter)फिर राशि बदलक मेष राशि (Aries) में आ जाएंगे. जिसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन दो राशियों (Zodiac Signs ) को इसका फायदा खूब होगा. वही बाकी राशियों पर मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा.
Astrology : वैदिक गणित के अनुसार देवगुरु बृहस्पति आज यानि की 28 मार्च सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि में अस्त हो रहे हैं. ये स्थिति 27 अप्रैल 2023 तक ऐसी ही रहेगी, लेकिन 22 अप्रैल को बृहस्पति फिर राशि बदलक मेष राशि में आ जाएंगे. जिसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन दो राशियों को इसका फायदा खूब होगा. वही बाकी राशियों पर मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि (Mesh Rashi)
कुंडली के 12वें भाग में ये गोचर शुभ नहीं है.
कामों के पूरा होने में देरी होगी.
पिता की सेहत बिगड़ सकती है.
खर्च में कमी आएगी लेकिन लाभ प्रभावित होगा.
वृषभ राशि (Taurus Rashi)
अटका पैसा मिलने में देरी होगी.
पेट से जुड़ी कोई बीमारी परेशान कर सकती है.
कोई गुप्त रोग पकड़ सकता है.
कुंडली के लाभ भाव में अस्त बृहस्पति पुरानी बीमारी को जरूर खत्म कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
कर्म भाव में बृहस्पति का अस्त होना अच्छा नहीं होगा.
वैवाहिक जीवन प्रभावित होगा.
बुजुर्गों का अपमान करने से बचें.
लेकिन कुछ अटके काम बन सकते हैं.
कर्क राशि (Kark Rashi)
भाग्य भाव में अस्त बृहस्पति समय बदलेंगे.
लंबी दूरी की यात्रा होगी.
लोन के लिए इंतजार करना होगा.
पिता की सेहत बिगड़ सकती है.
बुजुर्गों का अपमान ना करें.
कन्या राशि (Kanya Rashi)
7वें भाव में अस्त बृहस्पति जीवनसाथी की सेहत को प्रभावित करेंगे.
घर परिवार को लेकर चिंता होगी.
लेकिन पुरानी बाधाओं का समाधान होगा.
रोजमर्रा के कामों को गंभीरता से करने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Rashi)
5वें भाव में बृहस्पति का अस्त होना विद्यार्थियों के लिए अच्छा नहीं होगा.
रिजल्ट मन मुताबिक नहीं होगा.
पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
परिजनों के साथ रिश्तों में मजबूती लाने की कोशिश करें.
बेकार के खर्च के रोकने की जरूरत है.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
बृहस्पति के 4वें भाव में अस्त होने से सेहत पर असर होगा.
प्रापर्टी से जुड़ा कोई फैसला ना लें.
या फिर किसी विेशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
मन में अशांति के भाव रहेंगे.
मकर राशि (Makar Rashi)
आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बृहस्पति अस्त हो रहे हैं.
भाई या परिवार के सदस्यों से झगड़े से बचें.
गलतफहमियां रिश्ते बिगाड़ सकती हैं.
आत्मविश्वास में कमी दिखेगी.
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
आपकी कुंडली के धन भाव में बृहस्पति अस्त हो रहे हैं.
कम बोलना बेहतर रहेगा.
वाद विवाद और खर्च से बचें.
परिवार में रिश्तों में उतार चढ़ाव आएंगे.
आर्थिक मामलों में मनमुताबिक रिज्लट नहीं होगा.
मीन राशि (Meen Rashi)
आपकी राशि में ही बृहस्पति अस्त हो रहे हैं.
फैसला नहीं कर पाएंगे क्या क्या सही है क्या गलत.
अपने बुजुर्गों और अनुभवी लोगों की मदद ले सकते हैं.
कार्यक्षेत्र में समस्या आएगी.
सीनियर से संबंध मधुर रखने में भलाई है.
इन राशियों के शुभ है बृहस्पति का मीन राशि में अस्त होना
तुला राशि (Tula Rashi)
आपकी कुंडली के 6वें भाव में बृहस्पति अस्त होंगे.
आपके दुश्मन हार जाएंगे.
सेहत में सुधार होगा.
मन खुश रहेगा.
लेकिन अति आत्मविश्वास से बचें.
सिंह राशि (Singh Rashi)
आपकी कुंडली के 8वें भाव में बृहस्पति अस्त हो रहे है.
अचानक खूब धन मिलेगा.
अटके काम बनेंगे.
प्रमोश इंक्रीमेंट के योग हैं.
लेकिन कमर दर्द परेशान कर सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)