Astrology : वैदिक ज्योतिष में दो राशियों की युति से बने संयोग को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. इस बार 16 मार्च को सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग बनाकर तीन राशियों को शुभफल देने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस राजयोग का हालांकि सभी 12 राशियों पर असर होगा लेकिन जिन तीन राशियों के जातकों को इस राजयोग का फायदा देखने को मिलेगा वो हैं वृष, मिथुन और कर्क.


वृष राशि (Taurus Zodiac)
ये राजयोग वृष राशिवालों के लिए शुभ रहेगा.
आपकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा.
पुराना निवेश अचानक लाभ देगा.
कहीं निवेश करना चाहें तो अच्छा समय है.
आर्थिक स्थिति प्रबल हो जाएगी.
वैवाहिक जीवन में हैं तो बढ़िया खबर मिलेगी.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गोचर कुंडली के कर्म भाव में बना ये योग आपके लिए शुभकर हैं.
आपका समाज में मान सम्मान बढ़ने वाला है.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन होगा.
नौकरी की तलाश करने वालों की नौकरी लगेगी.
बिजनेस में मोटे मुनाफे के योग हैं


कर्क राशि (Cancer Zodiac)
भाग्य स्थान में बना ये राजयोग भाग्य का साथ देगा.
सभी काम बनने शुरू होंगे.
आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी.
बेहतर प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहे हैं.
पिता के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारिते है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )