Akhand Samrajya RajYog : वैदिक पंचांग के अनुसार 17 जनवरी को शनि देव राशि परिवर्तन कर चुके हैं और अब अप्रैल में गुरु राशि परिवर्तन करेंगे. ये संयोग अखंड साम्राज्य राजयोग बना रहा है. जिसका फायदा तीन राशि के लोग उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के लोगों के लिए अखण्ड साम्राज्य राजयोग लाभदायक रहने वाला है. कुंडली के आय स्थान पर शनि देव के होने से पूरे साल धन का आवक बनी रहेगी. इंपोर्ट एक्प्रोर्ट का काम करने वाले खासे लाभांवित होंगे. वहीं शेयर बाजार और लॉटरी में अच्छा धनलाभ होने की संभावना है. लेकिन बिना सोचे समझे कोई निवेश ना करें. अप्रैल में गुरु ग्रह पुराने कर्ज के निपटारे में मदद करेंगे. राजनीति से जुड़े क्षेत्र के जातकों को कोई बड़ी पद मिल सकता है.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि वालों के लिए अखण्ड साम्राज्य राजयोग मुनाफा लेकर आएगा. आप लोगों पर 17 जनवरी से शनि की ढैय्या समाप्त हो चुकी है. साथ ही 22 अप्रैल के बाद गुरु ग्रह आपके आय भाव पर विराजमान हो जाने से नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलेगा. पैतृक संपत्ति का भी फायदा आपको मिल सकता है.  वहीं नौकरी भी आप बदल सकते हैं. साथ ही 22 अप्रैल के बाद शेयर बाजार में निवेश फायदा देगा.


मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि वालों के लिये अखण्ड साम्राज्य राजयोग अनुकूल साबित होगा. क्योंकि 17 जनवरी को शनि देव के गोचर करते ही शनि आपके धन भाव में होंगे. इसलिए आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और मान सम्मान के साथ ही लोकप्रियता भी बढ़ेगी.  अगर कहीं धन अटका हुआ था तो वो आपको अचानक मिल जाएगा.  22 अप्रैल के बाद आप विदेश कर सकते है. ये समयकाल आपके और परिवार के लिए शुभ होगा. 


Horoscope 18 january : आज बुधवार से बुध मार्गी, जानें मेष से मीन तक किस पर है श्रीगणेश की कृपा