Reliance Jio Best Entertainment Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए बढ़िया एंटरटेनमेंट प्लान ढ़ूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Trending Photos
Reliance Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट प्लान भी शामिल होते हैं. अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए बढ़िया एंटरटेनमेंट प्लान ढ़ूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही आपको कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. आइए आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.
रिलायंस जियो का बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लान
जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा जिसकी कीमत 1299 रुपये है. अगर आपको मूवी और वेब सीरीज देखना अच्छा लगता है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर एंटरटेनमेंट प्लान्स सेक्शन में मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें - Elon Musk की चेतावनी, कहा अगर अब भी न कर पाए ये काम तो एलियन उड़ाएंगे मजाक
प्लान के फायदे
जियो का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. डेटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को डेली 2 GB डेटा मिलता है, जिसका यूज आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. इस तरह यूजर्स को कुल 168 GB डेटा मिलता है.
यह भी पढ़ें - स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो डैमेज हो सकती है डिस्प्ले
नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर आपके पास 5G मोबाइल है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप 5G इंटरनेट भी यूज कर पाएंगे. इस प्लान में यूजर्स को Netflix(Mobile) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी एक्सेस मिलता है.