Chaksu News, Jaipur  : राजस्थान में जयपुर के चाकसू में जन आक्रोश यात्रा को ग्रामवासियों का समर्थन मिल रहा है और राजस्थान सरकार के खिलाफ खुलकर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामवासियों का कहना है कि सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे. वो वादे पूरे नहीं किये. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराधियों को खुली छूट दे दी गई है. किसी स्तर पर कहीं भी गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही. गिरधारीलालपुरा, रामनिवास ,टिगरिया ,काठावाला के ग्रामवासियों ने यात्रा का जगह जगह स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर बीजेपी पदाधिकारी सभाओं के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचा रहे है. साथ में राज्य सरकार के दबाव में केंद्र के विकास कार्यो को धरातल पर आने से रोकने की करतूतों को सबके सामने ला रहे है. आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्षमीनारायण बैरवा ने कहा कि 4 साल में जो होटल वाली सरकार चली है. उसके काले कारनामे भी जनता के समक्ष पहुचाने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ता रैली के माध्यम से कर रहे है.


आज कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, जनता की कोई परवाह नहीं. कांग्रेस सिर्फ सत्ता के सुख भोगने में व्यस्त है. आक्रोश यात्रा में चाकसू विधानसभा प्रभारी गणेश सिंह राजावत, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी,जिला महामंत्री कैलाश नागरवाल, पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया, विधानसभा यात्रा संयोजक बद्री नारायण चौधरी, सहसंयोजक विनोद राजोरिया,मण्डल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर,अमित जैन, भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, धर्मराज गुर्जर, मण्डल महामंत्री पन्ना लाल राणा, सुरेंद्र बैरवा, रमेश चौधरी, श्रीराम शर्मा, लल्लू जांगिड़, श्रवण मीना,सीताराम मीना,जितेंद्र लोधा सहित पार्टी पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का आगाज हो रहा है.


नगर मंडल अध्यक्ष केदार शर्मा के मुताबिक जन आक्रोश यात्रा नगरपालिका के विभिन्न वार्डों, मोहल्ला एवं मुख्य बाजार होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंच कर राजस्थान सरकार के खिलाफ उसकी नाकामियों को उजागर करेगी.


रिपोर्टर- अमित यादव 


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन​