Jaipur: तेलंगाना के वारंगल में बीजेपी की बैठक के दौरान हमला किया गया है. भाजपा वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने ट्वीट करते हुए लिखा,"वारंगल में जब मैं बैठक ले रहा था तभी हनुमाकोंडा भाजपा जिला कार्यालय पर कांग्रेसी गुंडों ने हमला किया.पुलिस पर भी लाठी चलाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने खदेड़ा.''



बता दें की शुक्रवार को हनुमाकोंडा में बीजेपी जिला कार्यालय में बैठक हो रही थी.इस दौरान बीजेपी कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.तेलंगाना में बीजेपी जनसंपर्क अभियान के तहत ओम माथुर दौरा कर रहे थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले बीजेपी ने पूरे तेलंगाना में जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है. ओम माथुर ने लिखा कि  कांग्रेस ने अपना चरित्र एक बार फिर प्रदर्शित किया.वारंगल में हनुमाकोंडा भाजपा जिला कार्यालय पर कांग्रेसी गुंडों ने हमला किया.पुलिस पर भी लाठी चलाई.


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.