बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास, फिर भी 18 लाख रुपए की नकदी सुरक्षित, खिड़की तोड़कर घुसा था अंदर
राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के धौली मंडी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में देर रात को एक नकाबपोश चोर बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया. बैंक में करीब 3 घंटे तक चोरी करने का प्रयास करता रहा
चौमूंः राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के धौली मंडी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में देर रात को एक नकाबपोश चोर बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया. बैंक में करीब 3 घंटे तक चोरी करने का प्रयास करता रहा. लेकिन चोर-चोरी करने में असफल हो गया. बैंक में रखी लाखों रुपए की नगदी सुरक्षित बच गई. बैंक कर्मचारी जब सुबह बैंक में पहुंचे तो इस चोरी की घटना का पता चला. बैंक मैनेजर दयानंद मीणा ने बताया कि बैंक में कैश कियोस्क मशीन में भी नकाबपोश चोर द्वारा तोड़फोड़ की गई है.
बैंक के स्ट्रांग रूम के गेट के पास भी लोहे के सरियों से तोड़ने का प्रयास किया गया है, हालांकि बैंक में रखी 18 लाख रुपए की नकदी सुरक्षित बच गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है, हालांकि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा चोरी का घटनाक्रम कैद हो गया. बैंक मैनेजर ने पुलिस थाने में चोरी के प्रयास की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें- 'बावरिया' की बर्बता! एक राजस्थानी जूती ने खोली जयललिता के करीबी की हत्या की गुत्थी
सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर होगा आयोजित, युवा रक्तदान कर देंगे बधाई
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें