36 वर्षीय महिला को अंत समय तक खुद के प्रेग्नेंट होने का कोई अता-पता नहीं, फिर डिलीवरी से 4 घंटे पहले हुआ कुछ ऐसा

China News: दिसंबर में, गोंग हाई BP और हाथ में सुन्नता के लिए एक क्लिनिक गई, जहां उसे पता चला कि वह 8.5 महीने की गर्भवती है. कुछ ही घंटों में डॉक्टरों ने सर्जरी करके सुरक्षित रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 9, 2025, 01:48 PM IST
  • गर्भधारण न कर पाने की वजह से निराश गोंग
  • लेकिन जिंदगी ने लिया एक अप्रत्याशित मोड़
36 वर्षीय महिला को अंत समय तक खुद के प्रेग्नेंट होने का कोई अता-पता नहीं, फिर डिलीवरी से 4 घंटे पहले हुआ कुछ ऐसा

China Pregnancy news: पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की एक 36 वर्षीय महिला लंबे समय से गर्भधारण करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसको हैरानी तब हुई कि जब उसे पता चला कि वह पहले से ही आठ महीने की गर्भवती है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला गोंग और उसके पति ने IVF उपचार सहित कई तरीके आजमाए थे, लेकिन डॉक्टरों ने गोंग को पहले वजन घटाने पर ध्यान देने की सलाह दी थी.

गर्भधारण न कर पाने की वजह से निराश गोंग को लगा कि अब उनका बच्चा पैदा करने का सपना पूरा नहीं हो सकता, लेकिन फिर उनकी जिंदगी ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया.

पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में गोंग को अपने एक हाथ में सुन्नपन महसूस हुआ और वह अपना BP चेक कराने के लिए एक छोटे से क्लिनिक गईं. उनका BP चिंताजनक रूप से बहुत बढ़ गया था.

अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला
परामर्श के दौरान, डॉक्टर को पता चला कि गोंग को कई महीनों से मासिक धर्म नहीं हुआ था और उसे अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी गई. परिणामों ने एक चमत्कारिक आश्चर्य प्रकट किया कि गोंग के गर्भ में 8.5 महीने का भ्रूण है जिसका वजन 2 किलोग्राम है.

महिला के हाई BP के कारण, डॉक्टरों ने चार घंटे के भीतर सर्जरी करके सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दिया, जो अब स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें- क्या यह भारत का 76वां गणतंत्र दिवस है? 26 जनवरी के इतिहास से लेकर R-Day परेड थीम तक जानें सबकुछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़