Bansur: बानसूर में लूट की नीयत से घूम रहे तीन युवकों ने बानसूर के नारायणपुर रोड से एक कार को बुक करने के बाद ततारपुर चौराहे के पास चलती कार में हथियारों से ड्राइवर पर हमला कर उसे घायल कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: नाबालिग को बार बार बनाया हवस का शिकार, शादी के बाद किया ये घिनौना कांड


स्कार्पियो ड्राईवर मनविंदर सिंह ने बताया कि वो शाम को बानसूर के नारायणपुर रोड पर कार के साथ खड़ा था. तभी तीन लड़के आए ओर ततारपुर की तरफ चलने के लिए कार को बुक किया. 1300 रू में गाड़ी बुक करने के बाद पट्रोल पंप पर कार में बैठे युवकों ने अपनी जगह बदल ली. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 


यहां भी पढ़ें: यूक्रेन की कीव शहर में फंसे रेनवाल के दो छात्रों की आपबीती, कहां भारतीय दूतावास से नहीं मिली कोई मदद


मारपीट में घायल ड्राइवर मनविंदर सिंह ने कहा कि गाड़ी बुक करने के बाद युवकों ने ततारपुर के पास कार को रूकवाया और मुझ पर हमला किया बड़ी मुश्किल से मैं भागकर पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज कराया. मारपीट की सूचना पर मौके पर ततारपुर थाना पुलिस पहुंची और स्कार्पियो गाड़ी को दस्तयाब कर ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इधर पुलिस ने देर रात नाकेबंदी की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा.  


रिपोर्टर- जुगल किशोर गांधी