Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को भरे बाजार में लोग पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Ghaziabad: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला है. यहां एक शख्स को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा है. पीड़ित अपने ससुराल से लौट रहा था. सोशल मीडिया पर पीड़ित की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह जमीन पर पड़ा है और लोग उसे पीट रहे हैं.
दरअसल शाहनवाज नाम का शख्स कोतवाली इलाके के कैला भट्टा में अपनी ससुराल से स्कूटी से वापस लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे गिराकर उस पर लात घूसों से हमला कर दिया, युवक के ऊपर ईट से भी हमले किए गए. इस हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित के भाई के जरिए कोतवाली में शिकायत दी गई है.
पीड़ित बताता है कि कल मैं ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था. रास्ते में कई लड़कों ने जिनके फहीम, सहीम, गोला, साद और नवेद, इन लोगों ने मेरे साथ काफी मारपीट की. जब तक पुलिस नहीं आई तब तक ये मुझे मारते रहे. पुलिस ने आकर मेरी जान बचाई. इससे पहले भी मेरी पत्नी ने इसको लेकर एप्लीकेशन दी हुई थी. लेकिन कोई कार्रावई नहीं हुई है. पुलिस से मेरी गुारिश है कि वह इस मामले में कार्रवाई करे.
एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के ठाणे से आया है. जहां एक शख्स को इसलिए पीट दिया गया क्योंकि वह अपने अपार्टमेंट में टॉवल में फिर रहा था. उसे अपार्टमेंट से नीचे उतारा गया और बेरहमी से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.