Ayurveda Department Recruitment: युवाओं के लिए अच्छी खबर, 652 पदों पर होगी भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Ayurveda Department Recruitment: प्रदेश में सरकारी आयुर्वेद डिपार्टमेंट में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां निकली हैं ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. जिसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
Ayurveda Department Recruitment: राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर हम योग्यता की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता उनकी डिग्री को प्राप्त होना चाहिए. शुरुवाती सैलरी 82 हजार 400 रुपए उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने दी जाएगी.
20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई कर सकते हैं . आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. मेरिट के आधार मालकर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायगा. आवेदन करते समय सबसे पहले आवेदक को राजस्थान आयुर्वेद की बेवसाइट dsrrau.info पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें,अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें.
यह भी पढ़े- राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) में भर्ती, देखें डिटेल, एग्जाम पैटर्न और प्रक्रिया