Jaipur News: नगर नगम हैरिटेज प्रशासन ने आज सुबह-सुबह सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. चांदपोल परकोटे के पास करीब 200 वर्गगज जमीन पर टीनशेट लगाकर बनाई गई अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया. पुलिस जाप्ते के बीच जेसीबी से अवैध दुकान को ध्वस्त कर जमीन पर कब्जा लिया. निगम अधिकारियों की मानें तो चांदपोल गेट के पास जमीन का निगम से फर्जी पट्टा बनवा लिया गया. इसके बाद फर्जी पट्टा बनवाने वाले ने यहां टीनशेट लगाकर दुकान बनाना शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने इसकी जांच की तो पट्टा फर्जी निकला. इसके बाद निगम ने पट्टा निरस्त कर दिया. आज अलसुबह निगम सतर्कता दस्ता संजय सर्किल पुलिस थाने, नाहरगढ़ पुलिस थाने के भारी जाप्ते के बीच कार्रवाई करने पहुंचा. पुलिस जाप्ते को देख ज्यादा विरोध नहीं हुआ. निगम ने जेसीबी से अवैध निर्माण व अतिक्रमण को ध्वस्त कर जमीन पर कब्जा ले लिया. निगम अफसरों की मानें तो जिस जमीन का निगम प्रशासन ने पट्टा जारी किया, वह करोड़ों की बताई जा रही है. चांदपोल बाजार से निकलते ही सब्जी मंडी के पास यह जमीन है.


इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. निगम दस्ते ने चांदपोल से सीकर हाउस की ओर जाने वाले रास्ते को रोककर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई शुरू होने से पहले करीब 7.30 बजे रास्ता बंद कर लोगों का आवागमन बंद किया गया. इसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. निगम दस्ते ने करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाकर जमीन पर निगम संपत्ति का बोर्ड लगाया.


ये भी पढ़ें- 


अयोध्या के लिए राजस्थान के इन जिलों से सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू, प्लान तैयार.. जानिए किराया और समय


एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने करवाया दिलकश फोटोशूट, खूबसूरती देख टिक जाएंगी नजरें