Jaipur news:  देश में एविएशन सेक्टर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ गो फर्स्ट एयरलाइन बंद हो चुकी है और स्पाइसजेट के भी आर्थिक हालात खराब हैं. इस बीच सरकारी विमानन कम्पनी अलायंस एयर पैर पसारने के प्रयास कर रही है. लेकिन सरकारी विमानन कम्पनी के यह प्रयास राजस्थान में पूरी तरह विफल होते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


केन्द्र सरकार के पास एकमात्र विमान कम्पनी
देश में एयर इंडिया के निजीकरण के बाद अब केन्द्र सरकार के पास एकमात्र विमान कम्पनी अलायंस एयर बची है. अलायंस एयर की पहचान छोटे रूटों को जोड़ने के लिए है. दरअसल 2 साल पहले टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीद लिया था. इसके बाद टाटा समूह की तरफ से एयरलाइन के सुधार के प्रयास जारी हैं. वहीं एकमात्र सरकारी विमान कम्पनी अलायंस एयर जो कि पहले एयर इंडिया की ही सब्सिडरी कम्पनी थी, वह अपने विस्तार के प्रयास कर रही है.


राजस्थान के लिए  फ्लाइट संचालन के प्रस्ताव
 अलायंस एयर के पास छोटे आकार के एटीआर विमान ही उपलब्ध हैं. अलायंस एयर ने डीजीसीए से अक्टूबर माह में राजस्थान के कई शहरों से फ्लाइट संचालन के प्रस्ताव दिए थे. इनमें आधा दर्जन फ्लाइट अकेले जयपुर एयरपोर्ट से संचालित करने की बात कही गई थी. जबकि उदयपुर से 3 फ्लाइट, जोधपुर से 2 फ्लाइट, जैसलमेर और बीकानेर से एक-एक फ्लाइट शुरू करने के प्रस्ताव दिए गए थे. लेकिन अक्टूबर के बाद अब नवंबर का माह भी पूरा होने को है, लेकिन एयरलाइन अपने शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट संचालन में सफल नहीं हो सकी है. जयपुर से आधा दर्जन फ्लाइट्स में से मात्र एक फ्लाइट ही चल पा रही है.


अलायंस एयर की ये फ्लाइट जो शुरू नहीं हुई


- जयपुर से खजुराहो के लिए सप्ताह में 4 दिन सुबह 10:35 बजे फ्लाइट संख्या 9I-607
- फ्लाइट संख्या 9I-844 जयपुर से सुबह 11:35 बजे सप्ताह में 3 दिन दिल्ली के लिए


- फ्लाइट संख्या 9I-608 जयपुर से दोपहर 2:15 बजे सप्ताह में 4 दिन दिल्ली के लिए
- जयपुर से शाम 5:25 बजे रोजाना उदयपुर के लिए फ्लाइट 9I-647


- जयपुर से शाम 8:30 बजे रोजाना दिल्ली के लिए फ्लाइट 9I-648



- जैसलमेर से सप्ताह में 3 दिन दिल्ली के लिए फ्लाइट 9I-636 दोपहर 3:40 बजे
- उदयपुर से शाम 6:50 बजे रोजाना जयपुर के लिए फ्लाइट 9I-648



अलायंस एयर के शुरू होने से जयपुर एयरपोर्ट से विमानन सेवाएं बढ़ने की संभावना चल रही थी. दरअसल पिछले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कनेक्टिविटी में कमी देखी जा रही थी. एक तरफ जहां गो फर्स्ट एयरलाइन अप्रैल माह से बंद हो चुकी है. वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट्स का संचालन भी काफी कम हो चुका है. स्पाइसजेट एयरलाइन की पिछले वर्ष सर्दियों में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 8 फ्लाइट चल रही थीं. लेकिन अब केवल 4 फ्लाइट ही चल पा रही हैं.


 


जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी एयरलाइन ?
- जयपुर से गो फर्स्ट एयरलाइन की 3 फ्लाइट्स का संचालन अप्रैल में हुआ बंद


- जयपुर से मस्कट की सलाम एयर का संचालन अक्टूबर में हुआ बंद
- मस्कट के लिए ओमान एयर ने भी शुरू नहीं किया फ्लाइट संचालन


- जयपुर से बैंकॉक की थाई स्माइल का संचालन अप्रैल में हुआ बंद
- अकासा एयर अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से संचालित नहीं