Bagru: दो साल बाद फिर लगेगा दशहरा मेला, अनिल नंदवाना निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये
Bagru Dussehra fair: बगरू का राष्ट्रीय दशहरा मेला इस बार 2 साल बाद आयोजित होने जा रहा है. इस बार युवा गौरव मण्डल समिति द्वारा अनिल कुमार नन्दवाणा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है.
Bagru Dussehra fair: बगरू कस्बे की अग्रणी सामाजिक संस्था युवा गौरव मण्डल समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन रमेश चन्द्र मीणा कि अध्यक्षता में लक्ष्मीनाथ चौक स्थित मंडल में अस्थाई कार्यालय पर आयोजित की गई. बगरू का राष्ट्रीय दशहरा मेला इस बार 2 साल बाद आयोजित होने जा रहा है.
सर्वप्रथम मण्डल सचिव रामबाबू मेडतवाल ने मंडल की ओर से विगत दो वर्षों में आयोजित किए गए विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं कोषाध्यक्ष विद्या सागर झालाणी ने पिछले सत्रों में हुई आय - व्यय का लेखा-जोखा पेश किया. मण्डल के पुर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर प्रसाद जाखड़ ने आगामी सत्र के लिए प्रत्येक सदस्य के लिए सदस्यता शुल्क 2000 रुपये निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
सभी सदस्यों को अलग - अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई
युवा गौरव मंडल समिति की ओर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले दशहरा मेले, मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान, भामाशाह अभिनन्दन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम एवं रावण-दहन आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सभी सदस्यों को अलग - अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई. विगत दो वर्षो में कोरोना संक्रमण काल के चलते कस्बे में दशहरा मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था. इस बार आयोजित होने वाले दशहरा मेले सहित सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
अनिल कुमार नन्दवाणा को अध्यक्ष चुना गया
इसी दौरान आगामी सत्र में होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए मंडल की नवीन का गठन करने का प्रस्ताव भी रखा गया. जिस पर गहन विचार विमर्श किया जाकर बैठक में मौजूद मण्डल के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन करते हुए अनिल कुमार नन्दवाणा को अध्यक्ष, शिव चरण सैन को उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद वर्मा को सचिव एवं रामबाबू मेडतवाल को कोषाध्यक्ष चुना.
ये भी पढ़ें- पीपाड़ सिटी में ब्लॉक स्तरीय ओलम्पिक का हुआ आगाज, प्रधान सोनिया चौधरी ने खिलाड़ियों को किया संबोधन
नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सदस्यों ने माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार नन्दवाणा ने सभी मंडल सदस्यों का आभार प्रकट किया. सभा के अंत में सभा अध्यक्ष रमेश चन्द्र मीणा ने उपस्थिति सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया.