बगरू के हाथ ठप्पा छपाई कला में दस्तकार लाल चंद डेरेवाला को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे की विश्वविख्यात हाथ ठप्पा रंगाई छपाई दस्तकारी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित दस्तकार लाल चंद छीपा (डेरावाला) ने एक ओर उपलब्धि हासिल की है. डेरेवाला को चेन्नई की ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है.
Bagru: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे की विश्वविख्यात हाथ ठप्पा रंगाई छपाई दस्तकारी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित दस्तकार लाल चंद छीपा (डेरावाला) ने एक ओर उपलब्धि हासिल की है. डेरेवाला को चेन्नई की ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है.
गौरतलब है कि लाल चंद छीपा ने बगरू में सदियों से चली आ रही परंपरागत हाथ ठप्पा छपाई का हुनर गुरुशिष्य परंपरा के अंतर्गत अपने पिता स्व. गुलाब चंद छीपा से सीखा और देश-विदेश के कई कला प्रेमियों को भी इसका प्रशिक्षण दिया. डेरावाला ने इस कला में कई नवीन प्रयोग और शौध कर इस कला को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई, जहां अब तक परंपरागत बगरू हाथ ठप्पा छपाई में साड़ी, सूट, अंगोछा, दुपट्टे पर सिर्फ बड़े डिज़ाइन ही बनाए जा रहे थे. उन्हीं डिजाइन को सेंटीमीटर की साइज में बनाकर लालचंद डेरेवाला ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
बगरू निवासी हाथ ठप्पा छपाई के दस्तकार लाल चंद डेरावाला द्वारा छपाई कला के विकास के लिए किए गए नए शौध और प्रयोगों पर चेन्नई स्थिति ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी की ओर से रविंद्र भवन, गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन 2022, दीक्षांत समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में बगरू हाथ ठप्पा प्राकृतिक रंगाई छपाई पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. मैनुअल, संस्थापक और चांसलर, जीएचपीयू ने की एवं स्वागत भाषण डॉ. पीएमए हकीम इंटरनेशनल को-ऑर्डिनेटर, जीएचपीयूआई, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, एच आई बी आई बिजनेस ग्रुप, दुबई द्वारा दिया गया, समारोह के मुख्य अतिथि नितिन वी. रायकर, निदेशक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा निदेशालय, गोवा रहे.
वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में के बौसेट सिल्वा पुलिस अधीक्षक गोवा, के. संपत कुमार पूर्व विशेष आयुक्त और प्रमुख सचिव तमिलनाडु, डॉ. के. वालारमथि, सलाहकार बोर्ड के सदस्य जीएचपीयू भारतीय सुधार ट्रस्ट, दिल्ली, टीना के. गुरव, सहायक सरकारी वकील अभियोजन निदेशालय गोवा सरकार, उषा सुब्रमण्यम, अध्यक्ष तमिल संगम गोवा, डॉ. एम. रामचंद्र संयुक्त निदेशक जीएचपीयू कर्नाटक क्षेत्र, डॉ. जे. मूलचंद जैन, अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण और सामाजिक न्याय ब्यूरो कर्नाटक, डॉ. वंगाला शांति कृष्ण आचार्य शांति कृष्ण सेवा समिति, तेलंगाना मौजूद रहे.
रिपोर्टर - अमित यादव