Bagru: विधायक के निजी सचिव देवेन्द्र कुमार देवतवाल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से एलएनटी सड़क से दूधवालों की ढाणी, ग्राम टीलावाला पंचायत पवालियां में 24 लाख, मोहनपुरा से झपटा बाबा की ढाणी ग्राम पंचायत बीलवा में 20 लाख, जीवण माता मन्दिर से कस्तूरबा गांधी स्कूल तक ग्राम पवालियां में 24 लाख, वाटिका सड़क से गणपत खटीक के मकान तक ग्राम वाटिका में 40 लाख, बालाजी मन्दिर श्योपुर से बास बीलवा तक ग्राम पंचायत बीलवा में 40 लाख, सूरतपुरा रोड़ से शिव मन्दिर पुरानी कोठी ग्राम पंचायत कलवाड़ा में 46 लाख, कुमावतों की ढाणी से गणतपुरा वाया बैरवा की ढाणी ग्राम कलवाड़ा में 76 लाख, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटिका से चन्दलाई रोड़ ग्राम वाटिका में 23 लाख, टोंक रोड़ से श्रीराम की नांगल तक 23 लाख, कलवाडा से सूरतपुरा तक 108 लाख की लागत से सड़को का निर्माण करवाया जायेगा.


बगरू रामपुरा ऊतीं सड़क से लक्ष्मीनारायणपुरा तक 92 लाख, कलवाडा से वाया अजयराजपुरा बगरू रिको तक 114.80 लाख, बगरू छितरोलीं से अवानियां श्मशान घाट तक 57.50 लाख, रामपुरा ऊतीं झुण्ड रोड से अनोपपुरा तक 72 लाख, कलवाडा अजयराजपुरा सड़क से बाढ़ अजयराजपुरा तक 41 लाख, अवानिया से कोदर तक 32 लाख, कोदर से ढाणी राजपुरा तक 32 लाख, अजमेर रोड़ से घेघा गांव तक 23 लाख व लक्ष्मीनारायणपुरा अजयराजपुरा सडक से देवीसिंहपुरा मोड वाया बाडा की ढाणी का तिराहा तक 62.61 लाख रुपए की लागत से सड़को का निर्माण करवाया जायेगा. इन सड़को का निर्माण होने से दर्जनों गांवों से हजारों लोगों की राहें सुगम होगी.


ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात


 अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- Amit yadev