Bagru: जयपुर के बगरू कस्बे के रैगर मोहल्ला स्थित मेहता स्मृति वन परिसर में डॉ.बी. आर. अंबेडकर शिक्षा समिति बगरू के तत्वावधान में रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में अतिथियों ने समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली 200 से अधिक प्रतिभाओ का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. बगरू विधायक गंगादेवी देवी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही. वहीं, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश देवबक्ष रैगर में अध्यक्षता की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगरू कस्बे के रैगर मोहल्ला स्थित मेहता स्मृति वन परिसर में डॉ. बी. आर. अंबेडकर शिक्षा समिति बगरू के तत्वावधान में रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में अतिथियों ने समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली 200 से अधिक प्रतिभाओ का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. बगरू विधायक गंगादेवी देवी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही. वहीं, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश देवबक्ष रैगर में अध्यक्षता की. 


प्रतिभा सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वाले चंदन वर्मा को गोल्ड मेडल और  कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक लाने वाले 17 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. बिना दहेज लिए विवाह कर समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत करने वाले अस्सिस्टेंट प्रोफेसर कमल मेहता एवं संजू दुलरिया को आइडियल ऑफ कम्युनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया. 


कार्यक्रम संयोजक नायब तहसीलदार रामनिवास मेहता ने बताया कि समारोह में समाज की प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया, क्योंकि एक शिक्षित समाज ही सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. स्वागत भाषण में समिति अध्यक्ष संजय मुंडोतिया ने समाज की एकजुटता पर बल दिया और समिति के पिछले कार्यकाल का प्रतिवेदन एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा समाज के सामने प्रस्तुत की. 


यह भी पढ़ेंः राजखेड़ा में घरेलू कलह से तंग आकर ससुर और बहू ने पी लिया जहर


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आई. ए. एस टीकम बोहरा, सेवानिवृत्त आर.ए.एस. कैलाश मुंडोतिया, एस.डी.एम. पुखराज कांसोटिया, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश वर्मा, सुनील रछोया, वीरेंद्र झंगिनिया, खाटूश्याम न.पा. अध्यक्ष ममता देवी, उपनिदेशक कृषि विपणन भगवान सहाय जाटवा, नगर निगम पार्षद तारा बेनीवाल, आई.सी.आई.सी.आई प्रबंधक मुरारी लाल जाजोरिया, अधिकार मोर्चा प्रमुख रोशन मुंडोतिया, रैगर समाज अध्यक्ष मुन्ना लाल मुंडोतिया आदि उपस्थित रहे. समिति संरक्षक मालूराम मुंडोतिया ने सभी समाज बंधुओ और प्रतिभाओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की. कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप मुंडोतिया, व्याख्याता निखिल और कमल मेहता ने किया. 


Reporter- Amit Yadav