Sensex and Nifty: सबसे ज्यादा तेजी एसबीआई के शेयर में देखी गई और यह 4 प्रतिशत चढ़कर 811 रुपये पर पहुंच गया. गुरुवार को शेयर बाजार में गौतम अडानी पर लगे उस आरोप के बाद गिरावट देखी गई थी जिसमें अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि वे सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना का हिस्सा थे.
Trending Photos
Share Market Update: अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की तरफ से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में आरोप लगाने के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से बाजार उबर गया है. पिछले सत्र में मार्केट कैप में 27 अरब डॉलर की गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 77,349 अंक पर खुला. इसी तरह निफ्टी में भी तेजी देखी गई और यह 23,411 अंक पर खुला. बाजार खुलने के बाद से प्रमुख सूचकांक में लगातार तेजी का सिलसिला देखा गया.
सेंसेक्स 1700 और निफ्टी 500 अंक चढ़ा
दोपहर बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. दोपहर करीब ढाई बजे सेंसेक्स 1688.72 अंक की तेजी के साथ 78,849.29 अंक पर कारोबार करते हुए देखा गया. ट्रेडिंग सेशन के दौरान इसने 78,978.23 अंक का हाई टच किया. इसके अलावा निफ्टी 23,897.95 अंक तक चढ़ गया. इससे पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक की तेजी के साथ 78,258 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इस बीच, NSE का निफ्टी सूचकांक 341.55 अंक की मजबूती के साथ 23,691 अंक पर ट्रेडिंग करते देखा गया. एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में करीब 23% तक की गिरावट आई थी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप, निफ्टी मिडकैप, बैंक निफ्टी और फाइनेंस निफ्टी आदि सभी सूचकांक में तेजी देखी जा रही है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 28 में तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी एसबीआई के शेयर में देखी गई और यह 4 प्रतिशत चढ़कर 811 रुपये पर पहुंच गया. गुरुवार को शेयर बाजार में गौतम अडानी पर लगे उस आरोप के बाद गिरावट देखी गई थी जिसमें अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि वे सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा थे.
अडानी की कंपनियों के शेयर का हाल
अमेरिका में अडानी के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर आने के बाद गुरुवार को ग्रुप की कंपनियों के शेयर 23 प्रतिशत तक लुढ़क गए. शुक्रवार सुबह भी अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन 11 प्रतिशत तक टूट गया. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 8.57 प्रतिशत लुढ़ककर 52 हफ्ते के निचले स्तर 637.85 रुपये पर आ गए. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी 52 हफ्ते के निचले स्तर 2,030 रुपये पर चला गया. शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर के समय अडानी की कंपनियों के शेयर में आज देखी जा रही है.
किस शेयर में कितनी तेजी?
> ADANI POWER----481.75, +5.60 (+1.18%)
> ADANI ENTERPRISES----2263.00 +80.45 (+3.69%)
> ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE----1140.75 +26.05
> Adani Energy Solutions Ltd-----664.80, -32.90 (-4.72%)
> Adani Green Energy Ltd----1153.65, +7.25 (+0.63%)
> Adani Total Gas Ltd----613.10, +10.75 (+1.78%)
> Adani Wilmar Ltd----294.05, -0.40 (-0.14%)
> NDTV----169.85, +1.60 (+0.95%)
> ACC LTD.-----2106.95, +81.15 (+4.01%)
> AMBUJA CEMENTS LTD----501.35, +17.60 (+3.64%)