Jaipur:  जम्मू कश्मीर के कुलगाम में  बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की आतंकवादियों के जरिए हत्या के मामले में सीएम गहलोत ने पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि  मुख्यमंत्री सहायता कोष से देना की घोषणा की है. इसमें खास बात ये  है कि नोहर विधायक अमित चाचाण के निवेदन  पर सीएम  ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में ढील  करते हुए, 2 लाख की जगह 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की. गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख की ही आर्थिक सहायता ही जारी की जाती है. लेकिन नोहर विधायक के विशेष आग्रह पर सीएम ने  राशि बढाते हुए, 5 लाख  की  राशि जारी की  है.

 

इस सहायता राशि को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने हनुमानगढ़ के कलेक्टर  को पत्र लिखा है, जिसमें  उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए, मुख्यमंत्री सहायता कोष के रिवाल्विंग फंड से राशि  का भुगतान करने को कहा है.

 

बता दें कि, नोहर विधायक अमित चाचाण ने शुक्रवार को ही इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि विधानसभा क्षेत्र के भगवान गांव के रहने वाले विजय कुमार बेनीवाल, जो जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा ब्रांच के इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. जिनकी दो जून को आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक विजय कुमार की शादी करीब चार माह पूर्व हुई थी. उनके लिए आर्थिक राहत राशि को बढाने की , जिससे उनके परिवार को पालन पोषण किया जा सके.