CM Ashok Gehlot: विधायक मेवाराम जैन का 71 वां जन्मदिन, युवाओं ने किया रक्तदान, सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई
CM Ashok Gehlot: राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का आज 71वें जन्मदिन के अवसर पर कई जनसेवा के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
CM Ashok Gehlot: विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया और सुबह से ही लगातार युवाओं के रक्तदान करने की भीड़ उमड़ रही है. रक्तदान शिविर से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए गए.
जन्मदिवस के मौके पर सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन का विधायक मेवाराम जैन को जन्मदिन बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है, और लोग माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर जैन को बधाइयां दे रहे हैं.
हरा चारा व गुड़ खिलाया
जन्म दिवस के मौके पर दिन की शुरुआत विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नगर परिषद सभापति दिलीप माली के साथ नंदी गोशाला पहुंचकर की. जहां उन्होंने राधे कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन के जन्म दिवस के मौके पर विशाला गांव के कार्यकर्ताओं ने नंदी गोशाला में हरे चारे की गाड़ी भेंट की.
विधायक को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी
विधायक मेवाराम जैन के 71 वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी विधायक को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी, पूर्व मंत्री व बाइक विधायक हरीश चौधरी पचपदरा विधायक मदन प्रजापत कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान सहित कई विधायकों ने सोशल मीडिया पर भी विधायक मेवाराम जैन को जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु की कामना की.
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया और जन्म दिवस पर रक्तदान करने के लिए युवाओं वह आमजन का आभार जताया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ईडी की एंट्री, सीएम आवास पर चली देर रात तक बैठक, PCC चीफ बोले अभी विरोध करना ठीक नहीं