Rajasthan Basic Computer Instructor Recruitment 2022: बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह भर्ती प्रक्रिया 9 हजार 862 पदों के लिए हुई थी. बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमने रिजल्ट की सूची भी अपने खबर पर साझा की है, आप लिस्ट में भी देख सकते हैं. लेकिन बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022  रिजल्ट जारी होते ही विरोध भी शुरू हो गया है. आपको बता दें कि 5847 कैंडिडेट्स ही पाए हुए हैं इस परीक्षा में.  जिससे बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 4015 पद खाली रह गए हैं. इसी बात को लेकर पूरे राजस्थान में इसका विरोध शुरू हो गया है. 40% कटऑफ विरोध की बड़ी वजह है. 


आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा ली गई थी. इस भर्ती परीक्षा में 2 लाख 21 हजार 564 में से एक लाख 59 हजार 977 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. 


33 की जगह 30% अंक वालों को टीचर बनाना गलत
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 33 की जगह 30% अंक वालों को टीचर बनाना सरासर गलत है. क्योंकि शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर होता है. ऐसे में निर्धारित अंकों के आधार पर ही सिलेक्शन होना चाहिए.


बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने दिया बड़ा बयान
 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि शिक्षकों में न्यूनतम योग्यता होना काफी जरूरी है. यही सोचकर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में 40% कटऑफ मार्क्स का रूल रखा गया है. जो न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर सके वो बच्चों को कैसे शिक्षित करेंगे. अब 40% कटऑफ मार्क्स में रियायत देने का फैसला भी सरकार के स्तर पर ही किया जाएगा.