बस्सी: रात्रि चौपाल में विधायक लक्ष्मण मीना ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए ये निर्देश
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण मीना ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है.
Bassi: राजधानी जयपुर के बस्सी में स्थित ग्राम पंचायत झर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार शाम विधायक लक्ष्मण मीना ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्या सुनी.
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण मीना ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला
विधायक लक्ष्मण मीणा ने अन्य समस्याओं का समाधान भी जल्द ही किये जाने को लेकर आश्वस्त किया. जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विद्यालय में सिंगलफेज ट्यूबवेल लगाने, झर बावडी एवं झर स्टेशन रोड के पास हाई मास्क लाइट लगाने, राजमार्ग किनारे सर्विस रोड बनाने,पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने, ग्राम पंचायत क्षेत्र में अंग्रेजी विद्यालय खुलवाने एवं विद्यालय के कमरों में छत मरम्मत कराने की मांग की.
विधायक ने विधायक कोष से विद्यालय के कमरों की मरम्मत कराने की बात कही. साथ ही हाईमास्ट लाइट लगाने, नाली एवं सर्विस रोड के लिए टोल कंपनी से चर्चा करने की बात कही.
Reporter- Amit Yadav
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुखराज को पहनने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं फायदे के बजाय न होने लगे नुकसान
यह भी पढे़ं- प्रतापगढ़ महाविद्यालय में आठवीं बार भी APVP लहराएगी अपना परचम या NSUI जमाएगी कब्जा?