Jaipur: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस की तीन सीटों की जीत को लेकर शिक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ BD कल्ला ने बड़ा दावा किया है. BD कल्ला ने कहा है कि जिन कुछ विधायकों की सत्ता और संगठन से नाराज़गी थी वो सब पार्टी के साथ हैं. ये हमारा अंदरूनी मामला था कांग्रेस को राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों को जीतने के लिए 123 विधायकों का आंकड़ा चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के पास निर्दलियों माकपा, btp और rld के विधायकों को मिलाकर 126 का आंकड़ा है. भाजपा के दो उम्मीदवार मैदान में उतारने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ख़रीद फ़रोख़्त का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन राजस्थान में उनके मंसूबे क़ामयाब नहीं होंगे. 


BD कल्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि संकट के समय में पार्टी के नेताओं को पार्टी को मज़बूत बनाने में योगदान देना चाहिए. निजी स्वार्थों से बढ़कर पार्टी के हित होने चाहिए. राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर कहा वर्तमान में जो लीडरशिप है वहीं नेतृत्व रहेगा. किसी तरह का कोई बदलाव राजस्थान में नहीं होने जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- जब भाजपा नेताओं ने गहलोत से कहा ब्यावर को ज़िला बना दीजिए, तो सीएम ने कही चौकाने वाली बात


यह भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिंटू मोडासिया गिरफ्तार, राजस्थान-हरियाणा में चलाता है अपना गैंग, होंगे कई बड़े खुलासे