झुंझुनूं की डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोडासिया गैंग के मुख्य सरगना मिंटू मोडासिया को हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Pilani: झुंझुनूं की डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोडासिया गैंग के मुख्य सरगना मिंटू मोडासिया को हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पिलानी में दिनदहाड़े अपहरण कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लॉट की नोटरी करवाने के मामले में फरार चल रहे मोडासिया गैंग के मुख्य सरगना पिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रेल 2022 को ढककरवाला निवासी बृजेश कुमार ने मिंटू मोडासिया सहित सात आठ लोगों के खिलाफ पिस्टल की नोक पर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाने और डरा धमकाकर प्लॉट की नोटरी मोडासिया ने अपने नाम करवाने का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पिलानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीएसटी और क्यूआरटी टीम के सहयोग से पीपली, लोहारू, बहल, मोडासिया सहित अन्य जगहों पर दबिश देकर मोनू पीपली को सतनाली से गिरफ्तार किया था.
उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस की सहायता से हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश मिंटू मोडासिया को हरियाणा के सिवानी से गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर मिंटू मोडासिया आपराधिक वारदातों के लिए अपनी खुद की गैंग चलाता है और हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रह कर वारदातों को अंजाम देता है. मिंटू के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण व शराब तस्करी के मामले भी शामिल हैं. मिंटू राजगढ़ कोर्ट में हुई अजय जैतपुरा की हत्या की वारदात में शामिल रहा है तथा चांदगोठी में हुए विनोद हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूं में घोड़ी पर बैठाकर बेटी की निकाली बिंदौरी, डीजे पर लगाए जमकर ठुमके
यह भी पढ़ें- जब भाजपा नेताओं ने गहलोत से कहा ब्यावर को ज़िला बना दीजिए, तो सीएम ने कही चौकाने वाली बात
Report- Sandeep Kedia