Jaipur : राजधानी जयपुर (Jaipur News) के चौमूं कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आप भी कान में ब्लूटूथ वाला ईयरफोन (Bluetooth Earphone) लगाते हैं तो उससे पहले आप सावधान हो जाइए हो सकता है आपके कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन फट जाए. जयपुर के चौमूं इलाके के उदयपुरिया गांव में एक युवक के कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन अचानक तेज धमाके के साथ फट (Bluetooth Earphone explosion) गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : Flood in Rajasthan : नदी-नालों में उफान के बाद तबाही, खाली करवाए जा रहे गांव के गांव


युवक के दोनों कान जख्मी हो गए तो वही आनन-फानन में घायल अवस्था में युवक को शहर के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है. चिकित्सकों ने शव परिजनों को सौंप दिया है. 


अस्पताल के डॉक्टर LN रुंडला ने बताया मृतक अपने कान में ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था कि अचानक धमाके के साथ ईयर फोन फट (Wireless Headphones) गया और बेहोश होकर राकेश गिर गया. युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संभवत देश में ऐसा पहला मामला है, जिस तरह से कोई ब्लूटूथ कान में फटा है. युवक की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) होने के कारण से हुई है.


रिपोर्ट : प्रदीप सोनी 


यह भी पढ़ें : चंबल के किनारे पर तबाही का मंजर, 70 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में