नई दिल्ली, Temperature in Delhi Today: दिल्ली-NCR समेत राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है. भीषण गर्मी का हाल इस कदर कहर बरपा रहा है कि बिहार और झारखंड में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने एक बार फिर से भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. वहीं पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है.
अभी और पड़ेगी गर्मी...
देश के अलग-अलग राज्यों में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हर किसी व्यक्ति के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर इस प्रचंड गर्मी से कब राहत मिलेगी. वहीं IMD ने भारत के कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है. जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा के साथ-साथ ओडिशा भी शामिल है.
Observed Maximum Temperature Dated 02.06.2024 #weatherupdate #maximumtemperature #heatwave@moesgoi @DDNational @airnewsalerts@RailMinIndia @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/TRUnPYm1k6
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 2, 2024
एक बार फिर से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भारतीय मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक, राजधानी और आसपास के जिलों में दोबारा से भीषण लू चलने की संभावना है. दिन निकलते ही सूरज अपनी चरम पर होता है. IMD की जानकारी के अनुसार तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं.
जानें कब होगी बारिश
वेदर को लेकर जानकारी देने वाले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दिल्ली वासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बहने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण दिल्ली एनसीआर अरु आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. केरल, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी चल सकती है. उत्तर और पंजाब के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में तथा झारखंड, बिहार और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर 3 जून यानी कि आज लू चल सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.