Jaipur: मानसून ने इस साल जहां करीब 4 दिन पहले देश में प्रवेश किया, वहीं पिछले करीब 10 दिनों से मानसून एक जगह स्थिर रहने के चलते अब गर्मी और उमस ने सताना शुरू कर दिया है. बीते करीब एक सप्ताह से मानसून कोटा संभाग की सीमा के बेहद नजदीक स्थिर बना हुआ है. वहीं, अब दिन और रात के तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. बीते 3 दिनों से दिन और रात के तापमान में करीब 4 से 8 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं, करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 44 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. साथ ही डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान भी 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम फिर से शुरू
बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के पार
18 जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार
32.6 डिग्री के साथ फलोदी में बीती रात रही सबसे गर्म रात
जयपुर में भी बीती रात का तापमान पहुंचा 31 डिग्री पर
तो वहीं दिन के तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज
बीते दिन सभी जिलों में दिन का पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार
46.2 डिग्री के साथ जालोर में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन
करीब एक दर्जन जिलों में दिन का पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार


बीती रात लगातार 5वें दिन भी रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात अधिकतर जिलों में रात के तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, 18 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीती रात 32.6 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.


मानसून से पहले भीषण गर्मी का सितम
बीती रात करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 29.6 डिग्री, भीलवाड़ा 29.6 डिग्री, वनस्थली 30.5 डिग्री
अलवर 30.6 डिग्री, जयपुर 31 डिग्री, पिलानी 30.4 डिग्री
सीकर 29.5 डिग्री, कोटा 30.2 डिग्री, बंदी 30 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 29.4 डिग्री, डबोक 28.6 डिग्री, बाड़मेर 31.5 डिग्री
जैसलमेर 30.8 डिग्री, जोधपुर 30.3 डिग्री, फलोदी 32.6 डिग्री
बीकानेर 31.5 डिग्री, चूरू 30.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 30.7 डिग्री
धौलपुर 32.1 डिग्री, नागौर 31 डिग्री, डूंगरपुर 27.2 डिग्री
जालोर 30.3 डिग्री, सिरोही 23.3 डिग्री, बांसवाड़ा 28 डिग्री


मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. साथ ही पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अगले 3-4 दिनों में मानसून के प्रवेश करने की प्रबल संभावना है. साथ ही कल से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28, 29, 30 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी 29 जून से कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- पति गया था गुजरात, पत्नी ने बनाए पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध, अंजाम मौत 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें